24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar politics: JDU MLC रीना यादव सदन में क्यों फूट फूटकर रोने लगीं, देखिए Video

Bihar politics JDU MLC रीना यादव शुक्रवार को सदन में रोने लगीं. वे आरजेडी के सीनियर नेता द्वार की गई टिप्पणी से नाराज हो गईं और सदन में ही रोने लगीं

Bihar politics बिहार विधान परिषद में शुक्रवार (7 मार्च 2025) को एक भावुक दृश्य सामने आया. दरअसल, JDU की विधान पार्षद (MLC) रीना यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन की सदन में तारीफ कर रही थी. इसी क्रम में RJD के नेताओं ने उन्हें ‘चापलूस’ कहकर टिप्पणी कर दी. इसपर रीना यादव भावुक हो गई और सदन में ही रोने लगी. इसके बाद सदन में काफी हंगामा हो गया. JDU-RJD के नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई.

क्या है पूरा मामला

अशोक चौधरी इसपर खड़ा होकर अपने पार्टी के विधायक का पक्ष लेते हुए कहा कि सीनियर लीडर को महिला के उत्साह को कम नहीं करना चाहिए. अब्दुल बारी सिद्दीकी इसपर पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री को ज्यादा चापलूसी नहीं करनी चाहिए. अशोक चौधरी ने इसपर कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति की चापलूसी कर रहा हूं, जो देश में सबसे बड़ा समाजवादी है. इस बीच रीना यादव रोने लगीं. रीना यादव की आंखों में आंसू भर गए. उन्होंने कहा कि मुझे चापलूस नहीं कहा जाए. सभापति ने कहा आपको चापलूस नहीं कहा गया. इसपर दोनों पक्ष के बीच काफी देर तक नोंक झोंक होता रहा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

ये भी पढ़ें.. दीघा से दीदारगंज की दूरी मिनटों में होगी पूरी, इस दिन से दौड़ेगी कंगन घाट से दीदारगंज तक गाड़ियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें