27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चिराग पासवान की मां ने अपनी देवरानियों पर दर्ज कराई FIR, रामविलास पासवान की विरासत पर बढ़ा विवाद

Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का परिवार एक बार फिर विवादों में घिर गया है. इस बार मामला जमीन और संपत्ति के बंटवारे को लेकर तूल पकड़ चुका है. उनकी पत्नी राजकुमारी देवी ने पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी और रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार विवाद जमीन के बंटवारे को लेकर गहराया है. रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने अपने ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है.

राजकुमारी देवी ने दर्ज कराई FIR, देवरानियों पर गंभीर आरोप

राजकुमारी देवी ने अलौली थाना, खगड़िया में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, उनके बॉडीगार्ड और दो ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि उन्हें घर से निकालने की साजिश रची गई और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.

“मेरे सामान को घर से बाहर फेंक दिया”- राजकुमारी देवी

राजकुमारी देवी ने बताया, “29 मार्च की शाम मेरी दोनों देवरानियां अपने बॉडीगार्ड और ड्राइवरों के साथ घर आईं. 30 मार्च को अचानक वे मेरे कमरे में घुस आईं और मेरे कपड़े, गहने, बिस्तर बाहर फेंक दिए. बेडरूम और बाथरूम में ताले जड़ दिए.” इस विवाद के बाद राजकुमारी देवी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनका इलाज घर में ही चल रहा है.

रामविलास पासवान की विरासत पर परिवार में तकरार

यह विवाद रामविलास पासवान के पैतृक गांव, अलौली के शहरबन्नी स्थित घर में हुआ. माना जा रहा है कि यह झगड़ा जमीन और संपत्ति के बंटवारे को लेकर है. परिवार में पहले से ही राजनीतिक मतभेद रहे हैं, लेकिन अब यह निजी संपत्ति को लेकर खुलकर सामने आ गया है.

सियासी माहौल गरम, चुनाव से पहले बढ़ी हलचल

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह विवाद राजनीतिक रंग भी ले सकता है. चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस पहले ही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को लेकर आमने-सामने हैं. अब घर के भीतर चल रही रार ने इस परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Also Read: मैं शेरनी का कलेजा लेकर आई हूं… पवन सिंह के गांव में अक्षरा सिंह का फूटा गुस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel