19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Election: जिले के सभी पंचायतों में एक ही दिन पड़ेगा वोट, जानें मतदान बूथों पर किन कर्मियों की लगेगी ड्यूटी

बिहार पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को तेज कर रहा है. इलेक्शन को लेकर निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन्स जारी किया है. जिसमें चुनाव के लिए मतदान बूथों पर कर्मियों की ड्यूटी को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है. चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर यह फैसला लिया है कि इस बार एक जिले के सभी पंचायतों में एक ही दिन मतदान कराये जायेंगे.

बिहार पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को तेज कर रहा है. इलेक्शन को लेकर निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन्स जारी किया है. जिसमें चुनाव के लिए मतदान बूथों पर कर्मियों की ड्यूटी को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है. चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर यह फैसला लिया है कि इस बार एक जिले के सभी पंचायतों में एक ही दिन मतदान कराये जायेंगे.

एक जिले में किसी भी स्थिति में चुनाव के लिए दो तिथि निर्धारित नहीं होगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने यह स्पष्ट किया है कि तीन-चार प्रमंडल के तीन-चार जिलों में एक ही साथ चुनाव कराए जा सकते हैं. इसका फैसला बूथों की संख्या और इस बार चुनाव में इवीएम की उपलब्धता के आधार पर होगा.

वहीं पंचायत चुनाव में किन कर्मियों की ड्यूटी लगेगी, इसपर भी सारे संशय खत्म हो गये हैं. इस बार के पंचायत चुनाव में हाल में ही बिहार में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तैयार किये गए कर्मियों के डेटाबेस का इस्तेमाल किया जायेगा. निर्वाचन आयोग के इस निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि इस विधानसभा चुनाव में उन कर्मियों की ही ड्यूटी लगेगी जो विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर लगाये गये थे.

Also Read: Bihar Weather Alert: बेमौसम आग उगल रहा आसमान, किसानों की भी बढ़ी मुश्किलें, जानें अगले 15 दिनों तक बिहार का कितना रहेगा तापमान

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार के पंचायत चुनाव में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इसके तहत इस बार बूथों की संख्या में भी इजाफा किया जायेगा. वहीं अगर कर्मियों की कमी होने पर महिला कर्मियों व पड़ोसी जिले के कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जायेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें