27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव: गांव की सरकार बनाने में महिलाएं सबसे आगे, जिउतिया के बावजूद किया पुरुषों से ज्यादा मतदान

Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में महिलाओं ने जमकर मतदान किया है. पुरुष वोटरों की तुलना में बूथओं पर महिलाओं की संख्या अधिक रही. बिहार में दूसरे चरण का मतदान 34 जिले के 48 प्रखंड में हुआ है.

बिहार में दूसरे चरण का मतदान अब अंतिम फेज में पहुंच चुका है, लेकिन वोटिंग के रूझानों में महिलाएं काफी आगे दिख रही है. बताया जा रहा है कि इस बार गांव की सरकार बनाने में महिलाओं का वोट काफी प्रभावी होने वाला है. दूसरे चरण का मतदान 34 जिले के 48 प्रखंडों में हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक बेतिया में अब तक कुल 45.40% वोटिंग हुआ है, जिसमें 48 फीसदी महिलाएं और 42% पुरुषों ने मतदान किया है. वहीं बांका में भी अब तक 45 फीसदी मतदान हुआ है, जिसमें महिलाओं ने 56 फीसदी और पुरुषों ने 36 फीसदी मतदान किया है.

Undefined
बिहार पंचायत चुनाव: गांव की सरकार बनाने में महिलाएं सबसे आगे, जिउतिया के बावजूद किया पुरुषों से ज्यादा मतदान 3

अररिया में जिउतिया व्रती महिलाएं लगी रही लाइन में- अररिया में भी पंचायत चुनाव जारी है. यहां पर बूथ सांख्य 144 पर आधे घंटे से EVM मशीन खराब रहा, लेकिन बूथ वोटिंग करने के लिए जिउतिया (Jivitputrika) पर्व में व्रती महिला मतदाता बड़ी संख्यां में इंतजार करती रही. ऐसा ही हाल अन्य जिलों के बूथों पर भी देखा गया.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav: मुजफ्फरपुर में वोटिंग के दौरान पंचायत समिति पद के कैंडिडेट पर फायरिंग, हड़कंप

मुजफ्फरपुर में भारी भीड़– इधर, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई है. सरैया और मड़वन प्रखंड में अभी भी महिला कतार में लगकर वोटिंग कर रही हैं. जिला निर्वाचन विभाग के सूत्रों की मानें तो भीड़ को देखते हुए वोटिंग की टाइमिंग बढ़ाई जा सकती है.

Undefined
बिहार पंचायत चुनाव: गांव की सरकार बनाने में महिलाएं सबसे आगे, जिउतिया के बावजूद किया पुरुषों से ज्यादा मतदान 4

वोटिंग के दौरान नहीं दिखा कोरोना का भय- दूसरे चरण के मतदान के दौरान चुनाव आयोग के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं दिखा. कई केंद्रों पर ना तो मतदान कर्मी और ना ही वोटर मास्क लगाए नजर आए. वहीं कई जगहों पर सेनेटाइजर की भी व्यवस्था नहीं थी.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav: निर्जला व्रत के बाद भी बूथ पर दिखा महिलाओं का उत्साह, देखिए 10 तस्वीरें

Posted By : Avinish Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें