23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना-भागलपुर-दरभंगा-बेतिया में मेयर व डिप्टी मेयर के नतीजे घोषित, जानें किसको कितना मत मिला

Bihar Nagar Nigam Chunav Result: बिहार नगर निकाय चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं. राजधानी पटना से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी सीता साहू ने महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी को हरा दिया. जबकि भागलपुर से डॉ. वसुंधरा लाल ने जीत दर्ज की है.

Bihar Nagar Nikay Chunav Result 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे साफ हो चुके हैं. जहां पटना नगर निगम से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी सीता साहू ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. वहीं, इस बार बेतिया नगर निगम से गरिमा देवी सिकारिया ने सर्वाधिक रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है.

पटना नगर निगम से सीता साहू ने लहराया जीत का परचम

पटना नगर निगम चुनाव का परिणाम अब पूरे तरीके से साफ हो चुका है. यहां से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी सीता साहू ने प्रचंड जीत दर्ज की है. उन्होंने लगातार दूसरी बार निकटतम प्रतिद्वंद्वी महजबीं को पटकनी दी है. मजहबीं महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार थीं. सीता साहू को इस बार 51484 वोट मिले हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर रहीं महजबीं को 32955 वोट मिले. डिप्टी मेयर पद पर भी रेशमी चंद्रवंशी को जीत हासिल हुई है. चंद्रवंशी ने अंजना गांधी को 5251 वोट से हराया.

भागलपुर नगर निगम से डॉ. वसुंधरा लाल ने जीत दर्ज की

भागलपुर में मेयर की कुर्सी अब डॉ. वसुंधरा लाल के पास आ गयी है. उन्होंने जीत दर्ज कर ली है. सीधे टक्कर में गजाला परवीन की हार हुई. वसुंधरा लाल की जीत के बाद उनके समर्थक जश्न में डूबे हैं.

दरभंगा नगर निगम से अंजुम आरा बनीं मेयर

दरभंगा नगर निगम के नतीजे अब पूरी तरह से साफ हो चुके हैं. यहां से मेयर के पद पर अंजुम आरा और डेप्यूटी मेयर के पद पर नाजिया हसन निर्वाचित हुई हैं. इसके अलावे कुल 48 वार्डों का परिणाम भी सामने आ चुका है.

दरभंगा नगर निगम: फाइनल रिजल्ट वोट के साथ देखें

1 . अंजुम आरा 27606

2. धर्मशिला गुप्ता 19981

3. निर्माता नायक 17376

4 .मधुबाला सिन्हा 16290

5. अंजनी देवी  10437

6. रीता सिंह 10338

डिप्टी मेयर

1. नाजिया हसन 27596

2. अर्चना झा 22411

3 .पिंकी देवी 15972

4 .आशा देवी 13384

बेतिया से गरिमा देवी सिकारिया रिकॉर्ड मतों से जीतीं

बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना हो रही है. इस बार उन्होंने बंपर जीत दर्ज की है. उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणू देवी की बहू सुरभि घई को हराया है. जानकारी के मुताबिक गरिमा देवी सिकारिया ने शुरू से ही बढ़त बनाकर रखी थी.

गरिमा देवी सिकारिया ने 75 हजार मत पाकर बेतिया नगर निगम की मेयर बनीं हैं. उनके आस-पास एक भी प्रत्याशी नहीं रहा. इस बात का अंदाजा आप इस आंकड़े से लगा सकते हैं कि गरिमा देवी ने इस बार कुल 65 हजार मतों से जीत दर्ज की है. जीत के बाद गरिमा देवी ने बेतिया की जनता को धन्यवाद कहा है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें