19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना सिविल कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की अफवाह, मची अफरा-तफरी

Bihar News: पटना सिविल कोर्ट में आज बम की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई. इस सूचना के बाद कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया.

Bihar News: पटना सिविल कोर्ट में बम की अफवाह से अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बम की अफवाह के बाद कोर्ट परिसर से वकीलों और लोगों को तुरंत खाली कराया गया. जिस कारण आज कोर्ट का काम काज भी बाधित हुआ.

खाली कराया गया कोर्ट परिसर

मिली जानकारी के अनुसार पटना सिविल कोर्ट में एक बार फिर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. आज (गुरुवार) सुबह रजिस्ट्रार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमेल भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में आरडीएक्स और आईईडी विस्फोटक लगाए गए हैं. ईमेल मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा.

जांच में संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं

आरडीएक्स और आईईडी विस्फोटक की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची. दोनों टीमों ने मिलकर कोर्ट परिसर के हर हिस्से में सघन जांच की. हालांकि इस जांच के दौरान किसी तरह की संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.  

इस मामले को लेकर आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बता दें कि यह धमकी भरा ईमेल सिविल कोर्ट के आधिकारिक पते पर भेजा गया था. साइबर सेल इस ईमेल की तकनीकी जांच करने में जुटी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

बता दें कि इससे पहले 29 अगस्त को भी एक ईमेल के माध्यम से धमकी भरा संदेश कोर्ट को भेजा गया था. उस समय भी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में धमकी झूठी निकली थी. इससे पहले अप्रैल 2025 को भी अदालत को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वहीं, जनवरी 2024 में पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उस वक्त हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के इस जिले में जमा होंगे 70 लाइसेंसी हथियार, जानिए सरकार की क्या है तैयारी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel