16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: प्री-वेडिंग शूट के लिए लोगों की पसंद बन रहे पटना के खूबसूरत लोकेशन, ये जगहें परफेक्ट ऑप्शन

Bihar News: प्री-वेडिंग और वेडिंग शूट के लिए क्लाइंट्स अब आउटडोर लोकेशंस को बहुत पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी पहाड़ या समुद्र किनारे न जाकर अपने ही शहर में रोमांटिक, रॉयल और नेचुरल थीम के फोटोशूट चाहते हैं तो पटना की ये जगहें परफेक्ट ऑप्शन हैं. पेश है इस पर आधारित रिपोर्ट.

Bihar News: पटना. पटना में प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन तेजी से बढ़ रहा है. आजकल युवा कपल्स अपनी लाइफ के सबसे खास पलों को यादगार बनाना चाहते हैं, जिसके लिए वे अलग-अलग थीम और बैकड्रॉप्स वाली खूबसूरत जगहों पर फोटो शूट करवा रहे हैं. यह न सिर्फ रुझान बन चुका है, बल्कि एक नयी तरह की कल्चर भी उभर आयी है, जहां हर जोड़ा चाहता है कि उनकी लव स्टोरी, उनकी फोटोज में भी झलके. पटना में घाट, ग्रीनरी, ऐतिहासिक और मॉडर्न लोकेशंस का अद्भुत संगम है.

भा रहा है काली घाट व एनआइटी घाट का शांत माहौल

गंगा के किनारे स्थित काली घाट अपनी सुंदरता और शांत माहौल के लिए जाना जाता है. यहां पर सुबह या शाम के वक्त सूर्य की सुनहरी किरणों में फोटोशूट करना बेहद शानदार इफेक्ट देता है. घाट की सीढ़ियों, बहती गंगा और दूर दिखाई देने वाली नावों के दृश्य, आपके प्री-वेडिंग एल्बम को अनोखा टच देंगे. धार्मिक आभा के साथ रोमांटिक फील यहां खासियत है. कपल्स के लिए घाट बिना किसी चार्ज के खुला है, जिससे यह बजट-फ्रेंडली ऑप्शन बन जाता है.

पसंद बन रहा जेपी गंगा पथ का मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर

पटना मरीन ड्राइव यानी जेपी गंगा पथ मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर और गंगा के खूबसूरत नजारों के लिए फेमस है. यहां आपको ओपन रोड, साइकिलिंग ट्रैक, ग्रीन बेल्ट और रिवरव्यू साथ मिलते हैं, जो अर्बन और ट्रेंडी फोटोशूट के लिए बेस्ट हैं. शाम के वक्त गंगा घाट के साथ चटक रोशनी और खुले आसमान के नीचे फोटोशूट का अलग ही चार्म है. यहां कोई शुल्क नहीं लगता, इसलिए यह ओपन-टू-ऑल और इजी एक्सेस लोकेशन है.

कपल्स के बीच सबसे फेवरेट लोकेशन बना पटना जू

पटना जू यानी संजय गांधी जैविक उद्यान कपल्स के बीच सबसे फेवरेट लोकेशन है. खूबसूरत गार्डन, वॉटरफॉल, आर्टिफिशियल लेक और हरियाली भरे रास्ते रोमांटिक पिक्चरशूट के लिए आदर्श बनाते हैं. यहां फोटोशूट के लिए 3000 रुपये का चार्ज तय है, जो बुकेड स्लॉट और गाइडेंस के तहत ही किया जाता है. अलग से लोगों की इंट्री टिकट नहीं लिए जाते हैं. साफ-सुथरा माहौल और प्राकृतिक खूबसूरती इसकी खास पहचान है.

इको पार्क में प्री-वेडिंग फोटोशूट्स का ट्रेंड बढ़ा

इको पार्क ग्रीनरी और सुंदर लैंडस्केपिंग के लिए फेमस है. यहां फूलों की क्यारियां, ओपन लॉन और आर्टिफिशियल लेक की वजह से प्री-वेडिंग फोटोशूट्स का ट्रेंड बढ़ा है. इस पार्क में प्रोफेशनल शूट कराने के लिए 2000 रुपये चार्ज लिए जाते हैं, वहीं एंट्री टिकट अलग से देना पड़ता है. वीकेंड पर भारी भीड़ देखने को मिलती है, इसलिए बेस्ट रिजल्ट के लिए वीकडेज में शूट शेड्यूल करना ज्यादा बेहतर रहता है.

विंटेज लुक में यहां करा सकते हैं शूट

देशभर में अपनी पहचान बनाने वाले फोटोग्राफर सौरभ अनुराज ने पटना सहित बिहार के बेस्ट डेस्टिशन पर अपने अनुभव साझा किए. वे पिछले 10 साल से फोटोग्राफी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्री-वेडिंग और वेडिंग शूट के लिए क्लाइंट्स अब आउटडोर लोकेशंस को बहुत पसंद कर रहे हैं. हालांकि, पटना में शूटिंग के लिए काली घाट के पास खूबसूरत पेंटिंग्स के साथ जगह होगा. वहीं, गंगा के दूसरी ओर सैंड की फील देता है. अगर हरियाली और अच्छी बैकग्राउंड का डिमांड होता है तो पटना जू प्रीफर करते हैं.

6 कैमरे और ड्रोन के साथ होते हैं शूट

रेट्रो या विंटेज लुक के लिए पटना स्टेशन के पीछे वाले जगहों पर शूट करते हैं. सौरभ बताते हैं कि ज्यादातर क्लाइंट्स पटना से बाहर शूट कराना पसंद करते हैं, क्योंकि वहां बेहतर आउटपुट मिलता है. बिहार में उनकी पसंदीदा आउट ऑफ पटना लोकेशंस में राजगीर (दशरथ मान द्वार), बांका (डैम के पास) और कैमूर, सासाराम और राजनगर जैसे नए स्थल शामिल हैं. वे कहते हैं कि फोटो-वीडियो के लिए छह लोगों की 6 कैमरे और ड्रोन के साथ शूट करते हैं.

आउट ऑफ पटना ये हैं बेहतर डेस्टिनेशन

  1. वैशाली – विश्व शांति स्तूप के शांत वातावरण में पार्टनर संग रोमांटिक प्री-वेडिंग शूट का एहसास बिल्कुल अनोखा होगा.
  2. नालंदा – प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेषों के बीच फोटोशूट कराना आपके रिश्ते में इतिहास की छाप जोड़ देगा.
  3. पावापुरी – जल मंदिर के लाल कमल से सजे तालाब के किनारे तस्वीरें खिंचवाना हर कपल का सपना बन सकता है.
  4. राजगीर – ग्लास स्काईवॉक और हरियाली से घिरे पहाड़ों में शानदार प्री-वेडिंग शॉट्स लेने का बढ़िया मौका मिलेगा.
  5. सासाराम – पानी से घिरी इमारत के बीच मनमोहक तस्वीरें आपके शूट को शाही अंदाज देंगी.
  6. बोधगया – महाबोधि मंदिर परिसर और बोधगया की खूबसूरती आपके प्री-वेडिंग एल्बम को दिव्यता और रोमांस से भर देगी.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel