17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पहलगाम हमले पर बिफरे राज्यपाल ने कहा- अब पाकिस्तान के खिलाफ उठाने होंगे सख्त कदम

Bihar News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में उबाल है. दुनिया के तमाम देशों ने इस हमले की निंदा की है. एक तरफ विपक्ष ने सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी सरकार से प्रभावी कदम उठाने की उम्मीद जताई है.

Bihar News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दुनिया के तमाम देशों ने निंदा की है. इस हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. अब बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सरकार से प्रभावी कदम उठाने की अपेक्षा जताई. उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे.

पीएम मोदी पर जताया पूरा भरोसा

उन्होंने कहा कि देश को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है. सोमवार को राज्यपाल नवादा में हिसुआ स्थित टीएस कॉलेज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ‘इंडियन पॉलिटी: ए क्रिटिकल अप्रेजल’ में शामिल हुए थे. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि गेरुआ रंग त्याग का प्रतीक है. स्वार्थ छोड़कर परमार्थ को अपनाने वाला व्यक्ति ही बेहतर बनता है.

समाज को एकजुट रखता है धर्म: राज्यपाल

राज्यपाल ने भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि सत्ता निश्चित समय के लिए आती है. सत्ता की मालिक आम जनता है. जनप्रतिनिधियों को 5 वर्षों के लिए सेवा का अवसर मिलता है. इतना ही नहीं उन्होंने महाभारत से पांडवों के संघर्ष और कुंती के ज्ञान का भी उल्लेख किया. राज्यपाल ने ‘धर्मेते ध्यानम बुद्धिह’ श्लोक का उदाहरण देते हुए भारतीय संस्कृति में विद्यार्थी धर्म, गुरु-शिष्य धर्म की महत्ता बताई. उन्हें कहा कि धर्म वह है जो समाज को एकजुट रखे. सभी का सम्मान करना और गरीब-कमजोर को आदर से जीने देना ही धर्म है.

संविधान को बताया मान्यताओं और परंपराओं का केंद्र बिंदु

राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति आत्मा के बंधन को मानती है और सभी जीवों पर दया का भाव रखती है. हमारी संस्कृति वेद मर्यादित जीवन जीने की सीख देती है. जीवन का उद्देश्य आनंदित रहना है. भारतीय संविधान में पौराणिक कहानियों का चित्रण है. उन्होंने फिर कहा कि संविधान हमारी मान्यताओं और परंपराओं का केंद्र बिंदु है. अंत में राज्यपाल ने वेद से मर्यादित जीवन की सीख लेने की भी नसीहत दी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सभी वर्गों को समान संरक्षण देना शासक का धर्म

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने शासक के कर्तव्यों पर बोलते हुए कहा कि सभी वर्गों को समान संरक्षण देना शासक का धर्म है. इसकी तुलना उन्होंने डॉक्टर से की, जो बिना भेदभाव सभी मरीजों का इलाज करता है.

इसे भी पढ़ें: Patna News: भाजपा मनाएगी महाराणा प्रताप की जयंती, 9 मई को बापू सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel