8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Ka Mausam: पहाड़ों पर बर्फबारी से बिहार में 7 और 8 जनवरी को गलन वाली ठंड, इन जिलों में 10 तक मौसम विभाग का अलर्ट

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का डबल अटैक अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग की तरफ से अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अगले 4 दिनों में 2 से 4 डिग्री तक पारा गिरने की संभावना जताई गई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से बिहार में कंपकंपी वाली ठंड पड़ रही.

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का डबल अटैक जारी है. कोल्ड डे जैसी स्थिति के साथ-साथ घने कोहरे की मार भी झेलनी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से ठंड को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो, 7 और 8 जनवरी को बिहार में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी. पछुआ हवा के चलने से ऐसी स्थिति बनी रहेगी.

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो, पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरी भारत के ऊपर से गुजरने के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है. साथ ही पछुआ हवा पाकिस्तान से चलकर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान होते हुए बिहार तक पहुंच रही है. इस वजह से राज्य के कई जिलों में घने कोहरे की स्थिति के साथ कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया गया है.

अगले 4 दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

विभाग के अनुसार, बिहार में अगले 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की आशंका है. अधिकतम तापमान में किसी खास बदलाव के आसार नहीं हैं. इस तरह अगले चार दिन रात में अधिक ठंड पड़ने के आसार हैं. सुबह के समय पाला पड़ने की भी आशंका है. राज्य के अनेक जगहों में मध्यम से घना स्तर का कोहरा छाये रहने की संभावना है.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिम बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस गयाजी में दर्ज हुआ.

इन जिलों में 10 जनवरी तक की चेतावनी

बिहार के 5 जिलों पटना, समस्तीपुर, गयाजी, मुजफ्फरपुर और सहरसा में मौसम विभाग की तरफ से 10 जनवरी तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान सभी पांच जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहने की संभावना है. इसके साथ ही 15 जनवरी से पहले लोगों को कंपकंपी वाली ठंड से छुटकारा मिलने की संभावना नहीं जताई गई है.

Also Read: Bihar Bhumi: विजय सिन्हा ने अधिकारियों को 15 जनवरी तक का दिया अल्टीमेटम, जमीन के मामले नहीं निपटाए तो होगी ये कार्रवाई

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel