Bihar Ka Mausam: बिहार के कुछ जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से अगले महीने के लिए बड़ी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की माने तो, 2 से 6 अक्टूबर के बीच कुछ जिलों में भयंकर बारिश हो सकती है. दरअसल, निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं की सक्रियता बढ़ने से आर्द्रता में बढ़ोतरी और मानसून की सक्रियता बनी रहने की चेतावनी जारी की गई.
इन इलाकों में हो सकती है बाढ़ जैसी स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक, इन मौसमी परिस्थितियों के प्रभाव से उत्तर बिहार और पूर्वी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और एक-दो जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही उत्तर बिहार के नदियों वाले इलाकों में बेहद भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही नदियों के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी होने से निचले स्थानों में जलभराव और आंशिक बाढ़ जैसी परिस्थिति बन जाने की संभावना है.
लोगों को दी गई सलाह
ऐसे मौसम को लेकर लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है. निचले इलाके में रहने वाले लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने, खुले बिजली के तारों से दूर रहने, ठनका के दौरान खेतों में या फिर बाहर नहीं रहने और पूरी तरह से सावधानी बरतने की अपील की गई है. इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी गई.
दशहरा के वक्त थमी रह सकती है बारिश
आईएमडी की माने तो, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर तक बारिश लगभग थमी रहेगी. हालांकि, कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही कुछ सीमावर्ती इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. धूप और नमी मिलकर लोगों को पसीने से बेहाल कर सकती है.
उमस वाली गर्मी से लोग परेशान
इसके अलावा राज्य में फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती उमस है. मौसम विभाग ने साफ कहा है कि अगले दो दिनों तक “असुविधा का स्तर” बहुत अधिक रहने वाला है. हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, लेकिन यह राहत देने के बजाय उमस को और अधिक चुभन भरा बना देगी. पटना और आसपास के जिलों में तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

