20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Industry : बिहार का औद्योगिक बेस बनेगा बक्‍सर! नवानगर को ‘नोएडा मॉडल’ का केंद्र बनाने की तैयारी तेज

बक्सर बिहार का नया औद्योगिक हब बन रहा है नवानगर इंडस्ट्रियल एरिया को नोएडा मॉडल पर विकसित करने की तैयारी, पेप्सीको समेत कई कंपनियों की एंट्री जारी.

Bihar Industry : बिहार में औद्योगिक विकास का अगला बड़ा केंद्र अब बक्सर बनने वाला है। नवानगर औद्योगिक क्षेत्र में जिस तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्री की नींव रखी जा रही है, उसने पूरे प्रदेश का ध्यान यहां खींच लिया है। पेप्सीको जैसे बड़े ब्रांड से लेकर इथेनॉल उत्पादन करने वाली कंपनियों तक—कई उद्योग अपने प्लांट लगाने की प्रक्रिया में हैं। यही कारण है कि बक्सर की तस्वीर बहुत जल्द बदलने वाली है।

बक्सर को ‘नए नोएडा’ के रूप में विकसित करने की तैयारी

सरकार ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि बक्सर को ‘इंडस्ट्रियल पॉवर हब’ में बदलना अब सिर्फ योजना नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर शुरू हो गया है। यहां से देश के प्रमुख हिस्सों तक पहले से मौजूद मजबूत सड़क कनेक्टिविटी, उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा लोकेशन, और ग्रीनफील्ड डेवलपमेंट की संभावनाएं हैं। ऐसे में बक्सर को उद्योगों का नया पसंदीदा गंतव्य बनाने की तैयार है।

रोडमैप तैयार, काम तेज करने का निर्देश

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से नवानगर इंडस्ट्रियल एरिया का दौरा किया। उन्‍होंने बक्‍सर में विकास के जिस मॉडल पर काम करने का निर्देश दिया है उसके अनुसार ये माना जा रहा है कि बक्‍सर को उत्तर प्रदेश के नोएडा की तर्ज पर विकसित करने का रोडमैप तैयार है। इसका मतलब ये है कि यह क्षेत्र आने वाले वर्षों में बिहार का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बन सकता है।

सीएम नीतीश का बक्सर दौरा- बड़े संकेत, बड़ा विजन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बक्सर के नवानगर पहुंचे और पूरे औद्योगिक इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र के औद्योगिक को रफ्तार देने का निर्देश दिया है। ऐसे में सरकार बक्सर को बिहार की इंडस्ट्रियल कैपिटल के रूप में स्थापित करने का गंभीर रोडमैप लेकर चल रही है।

क्यों बनेगा बक्सर बिहार की इंडस्ट्रियल कैपिटल?

1. उत्तर प्रदेश सीमा पर मजबूत लोकेशन
बक्सर की भौगोलिक स्थिति इसे दो राज्यों के मार्केट तक सीधी पहुंच देती है।

2. सड़क मार्ग की बेहतरीन कनेक्टिविटी
दिल्ली–कोलकाता हाइवे और आसपास के नेशनल हाईवे इसे इंडस्ट्री के लिए परफेक्ट जोन बनाते हैं।

3. बड़े ब्रांड्स की एंट्री
पेप्सीको और इथेनॉल प्लांट जैसे निवेश यहां औद्योगिक माहौल को बदलने जा रहे हैं।

4. सरकार की प्रोत्साहन नीतियों का सीधा लाभ
उद्योग लगाने वालों को सब्सिडी, भूमि उपलब्धता, सिंगल विंडो सिस्टम और टैक्स इंसेंटिव की सुविधा बक्सर को निवेशकों का पसंदीदा केंद्र बना रही है।

नवानगर- बिहार के औद्योगिक भविष्य का हॉटस्पॉट

मुख्यमंत्री के दौरे के बाद अब यह स्पष्ट है कि नवानगर औद्योगिक क्षेत्र आने वाले वर्षों में हजारों लोगों के लिए रोजगार, MSME से लेकर बड़े उद्योगों तक के लिए सबसे आकर्षक स्थान और बड़े पैमाने पर उत्पादन का नया केंद्र बनने जा रहा है। नीतीश सरकार ने संकेत दे दिया है कि बक्सर अब सिर्फ एक जिला नहीं बल्कि अगले पांच साल में बिहार की नई इंडस्ट्रियल कैपिटल बन कर तैयार होगा। आने वाले महीनों में यहां और भी बड़े निवेश, जमीन आवंटन और इंडस्ट्री शिफ्टिंग की घोषणाएं होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पेप्सीको से इथेनॉल तक

सीएम नीतीश ने सबसे पहले वरुण बेवरेज लिमिटेड के पेप्सीको बॉटलिंग प्लांट का निरीक्षण किया। यह प्लांट बिहार में पेय उद्योग के बड़े केंद्रों में से एक है और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी दे रहा है। इसके बाद वे भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड पहुंचे। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यहां कई सारी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। इथेनॉल प्लांट के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। पहले से अच्छी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है। इस क्षेत्र में बिजली, सड़क, जल और अन्य बुनियादी सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं।

Also Read : बिहार की अन्‍य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Keshav Suman Singh
Keshav Suman Singh
बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel