संवाददाता,पटना केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को विकास और अराजकता में फर्क समझ में नहीं आता.. अगर फर्क समझ में आता तो वह बिहार में हुए पिछले 20 साल के विकास पर सवाल नहीं खड़ा करते. तेजस्वी यादव को शायद मालूम नहीं है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में चल रहे एनडीए सरकार ने पिछले 10 साल में बिहार के विकास के लिए 14 लाख करोड़ से ज्यादा धनराशि बिहार के विकास, तरक्की और प्रगति के लिए उपलब्ध कराया है. कहा कि तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए की उनके पिता के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार 2004 – 14 में बिहार के विकास के लिए कितना फंड मिला. कहा कि 20 साल के विकास का लेखा-जोखा पेश करने जल्द ही वे तेजस्वी यादव के पास पहुंच रहे हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने विकास की गाथा की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 11 साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और 20 साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार के विकास में नयी-नयी मंजिलें स्थापित की है. एनडीए सरकार ने मखाना, लीची, केला, आम, चावल आदि पर आधारित 10 हजार प्रोसेसिंग यूनिट्स शुरू करायी. दो हजार करोड़ से ज़्यादा निवेश और आधुनिक टेस्टिंग लैब से अब स्थानीय उत्पाद वैश्विक बाजार में पहुंच रहे हैं. नित्यानंद राय ने बिहार में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को नहीं मालूम कि बिहार में किस तरह से विकास हो रहा है. तेजस्वी यादव परिवारवाद से बाहर निकल कर बिहार के विकास को देखें तो पूरा हकीकत समझ में आ जायेगा. प्रधानमंत्री माइक्रो फूड प्रोसेसिंग योजना के क्रियान्वयन में बिहार पूरे देश में नंबर वन राज्य है. लालू -राबड़ी शासनकाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार को जंगलराज दिया वह लोग विकास की बात कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

