15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात! सीएम नीतीश हेलिकॉप्टर से किए निरीक्षण, ली पूरी जानकारी

Bihar Flood: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने निकले. हेलिकॉप्टर पर सवार होकर सीएम नीतीश ने बाढ़ के हालात देखें और पूरी जानकारी ली. इससे पहले बुधवार को बाढ़ से बचाव को लेकर तमाम अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने हाई लेवल मीटिंग की थी.

Bihar Flood: बिहार के कई इलाकों में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण किए. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से बिगड़े हालात को तो देखा ही लेकिन साथ में अधिकारियों से पूरी जानकारी भी ली. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा, कोसी, बागमती समेत कई बड़ी नदियां उफनाई हुई है. कई इलाकों में लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति आ गई है. ऐसे में आज सीएम नीतीश बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के लिए निकले.

Image 185

इन इलाकों का किए हवाई सर्वेक्षण…

इस दौरान सीएम नीतीश ने वैशाली जिला के राघोपुर दियारा, पटना जिला के काला दियारा, रूपस महाजी, रामनगर, कसहा दियारा और मोकामा, बाढ़ और फतुहा के टाल क्षेत्र के साथ बेगूसराय और मुंगेर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किए.

Image 190

बुधवार को हुई थी हाई लेवल मीटिंग

इससे पहले बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ प्रभावित इलाकों में किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा सीएम नीतीश ने की थी. नदियों के किनारे वाले इलाकों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट रहने का आदेश दिया गया था. बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द और पूरी संवेदनशीलता के साथ मदद सुनिश्चित किए जाने का आदेश दिया गया था.

Image 189

सड़कों के मरम्मत का आदेश

इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों के बीच राहत और बचाव कार्य पूरी मुस्तैदी से करने, आनुग्रहिक राहत राशि का वितरण जल्द से जल्द कराने को भी कहा. इस दौरान हुई फसल क्षति को लेकर किसानों के बीच राशि का भुगतान सुनिश्चित करने और बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी करने का निर्देश दिया ताकि लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

Image 187

इन जिलों में बाढ़ से हाहाकार…

बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया और कटिहार के निचले इलाकों में भी पानी घुस चुका है. करीब तीन हजार से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं. करीब 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बचने के लिए लोगों को ऊंचे स्थानों पर पलायन करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन की टीम द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेज बांटा जा रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूलें भी बंद हैं. इसी कड़ी में नीतीश सरकार ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है.

Image 188

Also Read: Indo-Nepal Border: बिहार के इस जिले में 15 अगस्त को हाई अलर्ट, भारत-नेपाल बॉर्डर को सील कर नाइट विजन कैमरे से निगरानी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel