32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जल्द होगी शिक्षा सेवकों की बहाली, एस. सिद्धार्थ ने जारी किया ‘वर्क कैलेंडर’

Bihar Education: बिहार में शिक्षा सेवकों की बहाली प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है. 2206 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए ACS एस. सिद्धार्थ ने सभी जिलों के DEO को सख्त निर्देश जारी किए हैं, तय समय सीमा में प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Education: बिहार के शिक्षा विभाग ने 2206 शिक्षा सेवकों की नियुक्ति प्रक्रिया को तेज कर दिया है. राज्य के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर इस चयन प्रक्रिया को पूरा करें.

महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत चयन

यह चयन प्रक्रिया राज्य की महादलित, दलित और अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना के तहत की जा रही है. इस योजना के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षा सेवकों की नियुक्ति की जा रही है, ताकि शिक्षा का स्तर बेहतर हो और हर छात्र को समान अवसर मिल सके.

विभाग ने जारी किया वर्क कैलेंडर

शिक्षा विभाग ने पहले ही जिलों को वर्क कैलेंडर जारी किया था, लेकिन कुछ जिलों में सर्वेक्षण कार्य में देरी होने के कारण चयन प्रक्रिया में रुकावट आई. अब विभाग ने सभी जिलों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर चयन प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

चयन प्रक्रिया की समयसीमा

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जहां सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, वहां चयन की प्रक्रिया 15 जून 2025 तक पूरी कर ली जाएगी, जबकि जिन जिलों में सर्वेक्षण अधूरा है, वहां यह प्रक्रिया 30 जून 2025 तक पूरी करनी होगी.

ये भी पढ़े: मक्के के खेत में चलता था खतरनाक कारोबार, ग्राहक बन बिहार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा

इस कदम से न केवल बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, बल्कि राज्य के दूर-दराज इलाकों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा. चयन प्रक्रिया के पारदर्शी तरीके से पूरे होने से बिहार के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel