Bihar Teacher Vacancy: बिहार में चौथे चरण (TRE-4) की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. शिक्षा विभाग ने रोस्टर क्लियरेंस का काम पूरा कर लिया है और अब सभी 38 जिलों से मिली रिक्तियों (Vacancies) को जोड़कर अंतिम प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इस चरण में करीब 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. शिक्षा विभाग की ओर से यह प्रस्ताव 14 जनवरी के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेजा जाएगा.
इसको लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में एक अहम बैठक हुई. बैठक में सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) शामिल हुए. इस दौरान शिक्षकों के खाली पदों को अंतिम रूप देने और नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई.
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने क्या बताया?
बैठक में मौजूद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी 38 जिलों से शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्योरा मिल चुका है. फिलहाल जिला स्तर पर प्राप्त आंकड़ों का मिलान और आकलन किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न रह जाए.
अधिकारी ने बताया कि कई जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों ने पहले ही अपने-अपने जिलों का रोस्टर क्लियरेंस शेयर कर दिया था. नियुक्ति प्रक्रिया के लिए सभी जिलों से आई रोस्टर क्लियरेंस रिपोर्ट को सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया था.
रोस्टर क्लियरेंस में सुधार के लिए दिया गया समय
हालांकि सामान्य प्रशासन विभाग की समीक्षा के दौरान कई जिलों की रिपोर्ट में भिन्नता पाई गईं. इन्हीं कमियों को लेकर सोमवार की बैठक में सभी अधिकारियों के सामने रखा गया. जिन जिलों में छोटी गलतियां थीं, उन्हें तुरंत ठीक कराया गया. जबकि कुछ जिलों को रोस्टर क्लियरेंस में सुधार करने के लिए एक्स्ट्रा समय दिया गया है.
शिक्षा विभाग का कहना है कि रोस्टर में किसी भी तरह की गलती से भविष्य में नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. इसलिए हर स्तर पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. विभाग का लक्ष्य है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और नियमों के साथ हो.
BPSC करेगा 30 हजार शिक्षकों की बहाली
अब जैसे ही सभी जिलों की रोस्टर क्लियरेंस पूरी तरह सही हो जाएगी, वैसे ही लगभग 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ी Formal Request (अधियाचना) BPSC को भेज दी जाएगी. इसके बाद आयोग की ओर से आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

