25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Updates : बिहार में आज सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव, अभी तक मिले 113 नये कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1145 हुई

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार को राज्य में 85 नये मरीज मिलने के बाद अब 28 और नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1145 हो गयी है. पिछले आठ दिनों में अधिकतर बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 मरीज ठीक हुए हैं, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 440 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

लाइव अपडेट

नए मरीजों में बेगूसराय जिला के 7 संक्रमित

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1000 के पार जा चुकी है.आज मिले 113 मरीजों में अंतिम 28 मरीजों में 7 मरीज बेगूसराय जिला के पाए गए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1145 हो चुकी है.

बिहार में मिले 28 नये कोरोना मरीज

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आज दिन से 85 नए मरीजों के मिलने के बाद ताजा जानकारी तक 28और नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. शनिवार को राज्य में 113 नये मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1145 हो गयी है.

नए मरीजों में पूर्णियां जिला के 15 संक्रमित

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1000 के पार जा चुकी है.आज मिले 85 मरीजों में 15 मरीज पूर्णियां जिला के पाए गए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1118 हो चुकी है.

बिहार में मिले 39 नये कोरोना मरीज

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आज दिन में 46 नए मरीजों के मिलने के बाद ताजा जानकारी तक 39 और नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. शनिवार को राज्य में 85 नये मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1118 हो गयी है.

मुंगेर जिला में सबसे अधिक मामले

बिहार में कोरोना ने पूरे प्रदेश में अपना पांव पसार लिया है.सूबे का हर एक जिला अब इसकी चपेट में है.आज सुबह 10 बजे तक की जानकारी के अनुसार सबसे अधिक प्रभावित जिले में मुंगेर जिला सबसे आगे है.यहां कुल 123 मामले अभी तक आ चुके हैं जबकि 68 लोगों को ठीक किया जा चुका है.

जमुई जिला के भी 7 मरीज आज

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1000 के पार जा चुकी है.आज मिले 48 मरीजों में 7 मरीज जमुई जिला के पाए गए हैं.जमुई बिहार का अंतिम जिला बना जहां कोरोना ने दस्तक दी.प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1080 हो चुकी है.

 लॉकडाउन के दौरान एयर क्वालिटी में गुणात्मक सुधार

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगाये गये लॉकडाउन का असर लगातार सूबे की आबोहवा पर दिख रहा है. गतिविधियों के थमने से हवा स्वच्छ हुई है, धूल कणों में भी काफी कमी आयी है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से राजधानी के साथ-साथ सूबे के गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर आदि शहरों के प्रदूषण स्तर की अध्ययन रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजधानी में 11 फीसदी, तो गया में 47 फीसदी और मुजफ्फरपुर में 25 फीसदी धूल कण की मात्रा में कमी आयी है. इससे इन शहरों की एयर क्वालिटी में भी गुणात्मक सुधार देखा गया है. यह अध्ययन वर्ष 2019 के 22 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के मुकाबले वर्ष 2020 की इसी अवधि में किया गया.

बांका के 18 मरीज आज पाए गए संक्रमित

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1000 के पार जा चुकी है.आज मिले 48 मरीजों में 18 मरीज बांका जिला के ही पाए गए हैं.संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1080 हो चुकी है.

22 मार्च से 30 जून तक सभी यात्री ट्रेनों की टिकट बुकिंग कैंसिल

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए 22 मार्च से 30 जून तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इन रद्द किये गये यात्रियों ट्रेनों में अग्रिम टिकट बुक करा चुके यात्री ऑनलाइन या 139 पर कॉल पर टिकट कैंसिल करा सकते है.

पटना में मरीजों की संख्या बढ़ कर 100 हुई

राजधानी पटना में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 100 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, 26 वर्षीय एक युवती के संक्रमित होने की पुष्टि के साथ ही पटना जिले में संक्रमण का 100वां मामला सामने आया. मालूम हो कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित अब तक कुल सात मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें पटना के दो, मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली और सीतामढ़ी जिले के एक-एक मरीज शामिल हैं.

बिहार में मिले 47 नये कोरोना मरीज

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार को राज्य में 47 नये मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1080 हो गयी है. पिछले आठ दिनों में राज्य में 530 मरीज बढ़े हैं. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी.

59 वाहनों से 2. 63 लाख जुर्माना वसूल

राजधानी पटना में लॉकडाउन के दौरान वाहन चेकिंग में 259 वाहनों से 2.63 लाख जुर्माना वसूल किया गया. वहीं, 46 वाहनों पर 60 हजार पेंडिंग जुर्माना किया गया. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जुर्माना नहीं देने वाले 101 वाहनों को जब्त किया गया. लॉकडाउन में सड़कों पर बेवजह वाहनों से घूमने वालों पर ट्रैफिक पुलिस सख्ती बरत रही है.

बिहार में 440 मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 मरीज ठीक हुए हैं, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 440 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

पटना में हैं 17 कंटेनमेंट जोन

पटना जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ रही है. दो कंटेनमेंट जोन को खत्म कर आम जन जीवन बहाल किया जा चुका है. लेकिन संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीएमपी को भी कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही अब पटना जिले में इसकी संख्या बढ़ कर 17 हाे गयी है. बीएमपी-14 की बैरक संख्या 7, 11, 15, 23, 25 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इन बैरकों से न कोई बाहर आ सकता है और न ही इसके अंदर कोई जा सकता है.

800 कैदी दूसरे जेलों में किये गये शिफ्ट

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्रीय कारागार बेऊर से अब तक 800 कैदियों को दूसरे जिलों में शिफ्ट किया जा चुका है. इसमें अधिकांश कैदियों को फुलवारीशरीफ उपकारा में शिफ्ट किया गया है, जबकि हार्डकोर क्रिमिनल को भागलपुर केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया गया है. जेल में भीड़-भाड़ कम करने के लिए कारागार प्रशासन ने यह निर्णय लिया और बेउर जेल में क्षमता से अधिक बंद कैदियों को दूसरे जिलों में धीरे-धीरे शिफ्ट कर दिया गया है.

राजधानी पटना में कम हुए धूल कण, बेहतर हुई एयर क्वालिटी

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगाये गये लॉकडाउन का असर लगातार सूबे की आबोहवा पर दिख रहा है. गतिविधियों के थमने से हवा स्वच्छ हुई है, धूल कणों में भी काफी कमी आयी है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से राजधानी के साथ-साथ सूबे के गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर आदि शहरों के प्रदूषण स्तर की अध्ययन रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजधानी में 11 फीसदी, तो गया में 47 फीसदी और मुजफ्फरपुर में 25 फीसदी धूल कण की मात्रा में कमी आयी है. इससे इन शहरों की एयर क्वालिटी में भी गुणात्मक सुधार देखा गया है. यह अध्ययन वर्ष 2019 के 22 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के मुकाबले वर्ष 2020 की इसी अवधि में किया गया

सड़क हादसे में बिहार के मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण सड़क हादसे में 23 मजदूरों की मौत हो गयी है. लॉकडाउन के बीच ये मजदूर एक ट्रक में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि औरया के पास इनकी ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गयी. इस 23 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 15-20 लोगों को चोटें आई हैं. उनमें से अधिकांश बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल हैं.

27 और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ

बिहार में शुक्रवार को 27 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं. इसी के साथ बिहार में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या अब 440 हो गई है.

कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1033 तक पहुंची

राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गयी है. शुक्रवार को 34 नये केस के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1033 तक पहुंची गयी. इनमें पटना के दीघा की एक 26 वर्षीया महिला भी शामिल है. इसके साथ ही पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 100 हो गयी है. मुंगेर के बाद पटना दूसरा जिला है, जहां 100 का आंकड़ा छुआ है. मुंगेर में मरीजों की संख्या 122 है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार शुक्रवार को 27 मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 440 हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें