32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Updates : बिहार में 151 नए कोरोना मरीजों की हुई आज पहचान, संक्रमितों की संख्या हुई 4096

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. बिहार में सोमवार को 138 और नये पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद आज मंगलवार को 151 नए कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4096 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. पिछले चार हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1741 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

लाइव अपडेट

47 और मिले कोरोना संक्रमित 

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. बिहार में आज मंगलवार को 47 और नए मरीज मिलने के बाद आज कुल 151 नए कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4096 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी.

कोरोना वायरस संक्रमण के जिलावार आंकड़े

स्वास्थ विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 104 मामले सामने आये. इनमें पूर्णिया के 19, लखीसराय के 18, अररिया के 12, मधेपुरा के 08, शेखपुरा के 06, पटना के 06, भागलपुर के 07, समस्तीपुर के 06 किशनगंज के 04, खगड़िया के 03, गया के 03, सुपौल के 02, बेगूसराय के 02, सारण के 02, गोपालगंज के 02, बक्सर के 01, मुंगेर के 01, शिवहर के 01 और जमुई के 01 कोरोना संक्रमित शामिल हैं.

फुटपाथी बिक्रेताओं का सर्वेक्षण कर आंकड़ा एकत्रित करने का दिया गया निर्देश

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना संकट के कारण सुस्त पड़ी आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम राहत पैकेज की कई योजनाओं पर मुहर लगायी है, जिससे फुटपाथी बिक्रेताओं एवं किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके तहत सभी नगर निकायों को निर्देश दिया गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा फुटपाथी बिक्रेताओं का सर्वेक्षण कर आंकड़ा एकत्रित करें ताकि उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंकों से 10 हजार तक कर्ज दिलाया जा सके. वहीं, किसानों से केसीसी के तहत लिये गये फसल ऋण के एक मार्च से बकाए का 31 अगस्त तक भुगतान कर 5 फीसदी कम ब्याज देने का लाभ उठाने की अपील भी की है.

पृथक-वास में रखने के लिए श्रमिकों का पंजीकरण सोमवार से बंद

बिहार सरकार ने प्रदेश लौटने वाले श्रमिकों को 14 दिन पृथक-वास में रखने के लिए उनका पंजीकरण सोमवार से बंद कर दिया है, क्योंकि देश भर में लोगों की आवाजाही शुरू हो गयी है. बिहार में अबतक 28 से 29 लाख श्रमिक दूसरे राज्य लौट आए हैं और उनमें से 8.77 लाख लोगों को 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद पृथक-वास केंद्रों से छुट्टी दे दी गयी है. इसके अलावा, अब तक 5.30 लाख लोग, राज्य भर में प्रखंड और जिला स्तर के पृथक-वास केंद्रों में रह रहे हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कुल मामले 

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कुल 177 नए मामले पाए गए हैं.वहीं 62 मरीजों को पिछले 24 घंटों के दौरान ठीक किया जा चुका है.इसकी पुष्टि बिहार स्वास्थ विभाग ने की है.

आज शाम 4 बजे तक कुल 81,413 जांच सैम्पलों की हुई जांच

बिहार में आज शाम 4 बजे तक कुल 81,413 जांच सैम्पलों की जांच कर ली गई है.जिसमें कुल 4049 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 1803 मरीजों को अभी तक ठीक कर लिया गया है. बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग ने यह जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दी है.

मधेपुरा जिला के 8 मरीज पॉजिटिव

बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. बिहार में सोमवार को 138 और नये पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद आज मंगलवार को 104 नए कोरोना मरीज मिल चुके हैं. आज मधेपुरा जिला के 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर में सरकार पर आरजेडी नेता के हमले के बाद जेडीयू का पलटवार

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर बिहार में सियासी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गोपालगंज ट्रिपल मर्डर को लेकर मंगलवार को राज्य सरकार पर हमला बोला. उसके बाद जेडीयू प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रम फैलाने की कोशिश ना करें तेजस्वी जी.आरजेडी नेता के प्रेस कॉन्फ्रेन्स के बाद जेडीयू प्रवक्ता निखिल आनंद ने वीडियो संदेश जारी कर तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी जी मुद्दे को भटकाने की कोशिश ना करें. जिस वीडियो का जिक्र आप कर रहे हैं, वह काफी पुराना है.

बिहार में आज मिले 104 नए कोरोना मरीज, कुल 4049 हुए संक्रमित

बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. बिहार में सोमवार को 138 और नये पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद आज मंगलवार को 104 नए कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4049 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी.

कुल 1741 मरीज स्वस्थ हुए

बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे के अनुसार बिहार में पिछने दो दिनों में काफी कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं. सोमवार को इनकी संख्या रविवार से भी अधिक रही. कल 24 घंटे में 221 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं बिहार में अबतक स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1741 हो गई है.

तेजस्वी यादव ने गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस मामले को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सरकार पर अपने विधायक को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने जेडीयू विधायक पप्पू पांडे के खिलाफ साक्ष्य के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया.

बिहार में 12 हजार से ज्यादा कोरेंटिन सेंटर

सूचना एवं जन-संपर्क के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि बिहार में आपदा राहत केंद्रों की संख्या कम हो रही है. वर्तमान में 64 आपदा राहत केंद्र चल है. इसमें लगभग 11 हजार पांच सौ लोग लाभान्वित हो रहे हैं. ब्लॉक कोरेंटिन सेंटर्स की संख्या अभी 12 हजार दो सौ 91 हैं. इनमें अभी तक कुल 13 लाख 71 हजार दो सौ 66 लोग रहे हैं. फिलहाल सात लाख 94 हजार चार सौ 74 लोग कोरेंटिन सेंटर निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर जा चुके हैं और वे अब होम कोरेंटिन हैं. वर्तमान में पांच लाख 76 हजार सात सौ 92 लोग ब्लॉक कोरेंटिन सेंटर्स में हैं.

एक दिन में सबसे ज्यादा 221 मरीज हुए स्वस्थ्य

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में 221 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1741 हो गयी है. हीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख के करीब

भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार से अधिक हो गयी है. पिछले तीन दिनों में देशभर में कोरोनावायरस के 25 हजार से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं.

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5500 के करीब

भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार से अधिक हो गयी है, जबकि मरने वालों की संख्या 5500 के करीब पहुंच चुकी है. पिछले तीन दिनों में देशभर में कोरोनावायरस के 25 हजार से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 750 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

पटना के अस्पतालों में बढ़ी अन्य रोगों के मरीजों की संख्या

अनलॉक के पहले दिन सोमवार को पटना के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बीते दिनों की अपेक्षा काफी बढ़ोतरी दर्ज की गयी. गाड़ियां चलने से पटना के बाहर के मरीज भी बड़ी संख्या में अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचे. अस्पतालों की ओपीडी में लंबे समय के बाद मरीजों की लंबी लाइनें दिखीं. कोरोना से इतर दूसरी बीमारियों के मरीजों का इलाज लॉकडाउन के दौरान प्रभावित हो रहा था, लेकिन लॉकडाउन से राहत मिलते ही घरों में बंद ओपीडी के मरीजों ने बड़ी संख्या में अस्पतालों का रूख किया.

दिल्ली और महाराष्ट्र से आये सबसे ज्यादा संक्रमित

संक्रमितों में 2569 प्रवासी

महाराष्ट्र 648

दिल्ली 559

गुजरात377

हरियाणा 220

यूपी 134

राजस्थान125

अन्य 506

(आंकड़ा 30 मई तक का है

इन छह दिनों में 200 के पार पहुंचा आंकड़ा

20 मई ---257

21 मई 211

23 मई 228

26 मई 231

30 मई 206

31 मई 242

6 दिन में मिले 1375 मरीज

बिहार में साेमवार को 138 नये केस के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 3945 तक पहुंच गयी. इनमें 1375 मरीज हाल के छह दिनाें में पाये गये, जबकि शेष 66 दिनों में सिर्फ 2570 पॉजिटिव मिले. हाल के दिनों में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में यह तेज वृद्धि बाहर से लौटने वाले प्रवासियों के कारण हुई है.

कोरोना के नये मरीज

दरभंगा---16कटिहार---15खगड़िया---13सीवान---09पूर्वी चंपारण---09सुपौल---09भागलपुर---07किशनगंज---06बांका---05अररिया---05मधुबनी---05पटना---04नवादा---04गया---04गोपालगंज---03सारण---03समस्तीपुर---03मधेपुरा---03वैशाली---03जहानाबाद---03जमुई---02रोहतास---02सहरसा---02नालंदा---01लखीसराय---01कैमूर---01

26 जिलों में मिले 138 नये कोरोना मरीज

राज्य में सोमवार को 26 जिलों में 138 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 3945 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 221 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक 1741 मरीज घर लौट चुके हैं, जबकि 23 की मौत हो चुकी है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, नये संक्रमितों में सबसे अधिक दरभंगा के 14 पॉजिटिव हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें