27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

301 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना का आंकड़ा नौ हजार के बेहद करीब, अब तक 58 मौतें

राज्य में कोरोना के 301 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 8979 हो गयी है. कोरोना पॉजिटिव के नये मामले 34 जिलों में पाये गये हैं. अभी तक कोरोना से संक्रमित होनेवाले 6930 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. शनिवार को पीएमसीएच में एक व एम्स में एक मरीज की मौत हो गयी. कोरोना से अब तक 58 की मौत हो चुकी है. इधर राज्य में एक लाख 98 हजार 385 लोगों की जांच की जा चुकी है.

राज्य में कोरोना के 301 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 8979 हो गयी है. कोरोना पॉजिटिव के नये मामले 34 जिलों में पाये गये हैं. अभी तक कोरोना से संक्रमित होनेवाले 6930 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. शनिवार को पीएमसीएच में एक व एम्स में एक मरीज की मौत हो गयी. कोरोना से अब तक 58 की मौत हो चुकी है. इधर राज्य में एक लाख 98 हजार 385 लोगों की जांच की जा चुकी है.

कोरोना संक्रमण के शनिवार के जिलेवार आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अरवल में पांच, औरंगाबाद में नौ, बांका में चार, बेगूसराय में सात, भागलपुर में 33, भोजपुर में 42, बक्सर में 14, दरभंगा में पांच, जमुई में छह, जहानाबाद में आठ, कैमूर में 13, कटिहार में आठ, खगड़िया, पूर्णिया में एक-एक, किशनगंज में छह, लखीसराय में 15, मधेपुरा में 18, मधुबनी में 15, मुजफ्फरपुर में 13, नालंदा में दो, नवादा में 13, पटना में 25, समस्तीपुर, सारण व तीन-तीन, पश्चिम चंपारण में छह, सुपौल में चार, सीवान में दो, पूर्वी चंपारण में दो, गोपालगंज में चार, मुंगेर में एक, रोहतास में दो, शेखपुरा में तीन, शिवहर में दो और वैशाली में चार नये मरीज मिले हैं.

कोरोना की जांच संख्या में हुई बढ़ोतरी का असर

राज्य में कोरोना की जांच संख्या में हुई बढ़ोतरी का असर दिखने लगा है. राज्य में अब प्रतिदिन करीब दस हजार जांच की जा रही है. इनमें ट्रू नेट मशीन से जांच हुए 3395 सेंपल भी शामिल हैं. कोरोना महामारी की जंग से उबर कर घर लौटने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार तक प्राप्त आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना महामारी से लड़ कर घर पहुंचने वालों की संख्या 78 प्रतिशत हो गयी है.

अब एक्टिव केस की संख्या महज 1992

प्रदेश में सभी जिलों को मिला कर अब एक्टिव केस की संख्या महज 1992 रह गयी है. खुश होने वाली बात यह कि अब एक एक लाख 98 हजार 358 सेंपल की जांच हुई है, जिनमें महज 4.4 प्रतिशत मामले ही कोरोना के पाये गये. शुक्रवार को कोरोना लड़कर स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 77 था. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6930 पहुंच गयी है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या दस हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने को कहा है. उनके निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. जिलों में भी आइसोलेशन वार्ड और बेड की संख्या बढ़ायी जा रही है. जांच के लिए रैंडमली भी सेंपल लिये जा रहे हैं.

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें