26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव में VVPAT और EVM के इस्तेमाल के तरीके पर कांग्रेस को आपत्ति, तैयार किया चार पन्ने का फोल्डर

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होना है. वहीं बिहार कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में वीवीपैट और ईवीएम के उपयोग के तरीके पर सवाल खड़ा किया है और चार पन्ने का फोल्डर तैयार किया है.

बिहार में पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election 2021) का बिगुल बज चुका है. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने पंचायत चुनाव कराने के तरीके पर सवाल खड़ा किया है. ईवीएम और वीवीपैट मशीन के उपयोग को लेकर भी संदेह प्रकट किया गया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चार पन्नों का फोल्डर तैयार करके इसका जिक्र किया है.

बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण का प्रचार-प्रसार आज बुधवार से थम जाएगा. पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को किसी भी राजनीतिक दल का झंडा, पर्चा या अन्य सामग्री के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है. बिहार में यह चुनाव पार्टी आधारित नहीं हो रही है. लेकिन कांग्रेस ने कई मुद्दों पर आपत्ति जताई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर चार पन्नों का फोल्डर तैयार किया है. जिसमें 16 साल की यात्रा: विकेन्द्रीकरण से तबाही तक के जरिये कई बातों को सामने रखा गया है.

कांग्रेस ने बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) में वीवीपैट के उपयोग को संदेहास्पद बताया है. पार्टी के अनुसार, चार महत्वपूर्ण पदों पर ईवीएम के माध्यम से मतदान कराना अनुचित है. कहा गया है कि इस संबंध में उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की गई है, जिसके फैसले का इंतजार अभी तक है. जबकि चुनाव अब सिर पर आ चुका है. बता दें कि दो दिनों बाद ही मतदान होना है.

Also Read: राजद के प्रखंड और जिला अध्यक्षों को लालू यादव देंगे टिप्स, शिविर को संबोधित करेंगे आरजेडी सुप्रीमो!

बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जल्द ही होना है. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होना है. बुधवार की शाम से पहले चरण के प्रचार-प्रसार का सिलसिला थम जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में मतदान की तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है. वहीं इस बार बोगस वोट को रोकने और फर्जी मतदाताओं को दबोचने के लिए इस बार तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें