Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में सिर्फ चार दिन शेष बचा है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान से पांच दिन पहले सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची उपलब्ध हो जानी थी लेकिन अब तक बहुत सारे मतदाताओं को सूचना पर्ची नहीं दिया गया है.
हर एक बूथ पर विशेष कैंप
इसके बाद शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, दानापुर व फुलवारी के निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. इसके तहत आज (दो नवंबर) हर एक बूथ पर विशेष कैंप आयोजित कर मतदाता सूचना पर्ची वितरित करने को कहा गया है.
5 बजे तक रहेगा कैंप
यह सूचना पर्ची हर एक मतदाता को उपलब्ध करानी है. आदेश के अनुसार दीघा, बांकीपुर व कुम्हरार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों और दानापुर एवं फुलवारी विधानसभा के शहरी क्षेत्रों के सभी बूथों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा.
सभी मतदाता को पर्ची बांटने का निर्देश
इस कैंप द्वारा संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची दी जाएगी. बूथ लेवल अफसरों (बीएलओ) को मतदाता सूचना पर्चियों का शत-प्रतिशत वितरण का निर्देश दिया गया ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित ना रह जाए.
डीएम की वोटरों से अपील
डीएम की तरफ से इन क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की गई है कि जिन्हें वोटर इनफार्मेशन स्लिप नहीं मिली हो वे निर्धारित समय पर अपने-अपने बूथ से इसे प्राप्त कर लें. इस पर्ची के माध्यम से बूथ, बूथ नंबर व क्रमांक की जानकारी होने से मतदाताओं को सुविधा होगी. बता दें कि शहरी मतदाताओं में मतदान को लेकर व्याप्त उदासीनता को दूर करने के लिए प्रशासन व चुनाव आयोग की तरफ से तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
एसआइआर में बूथ बदलने से बढ़ी परेशानी
जानकारी के अनुसार, मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद बहुत सारे लोगों के बूथ बदल गए हैं. सिर्फ यही नहीं एक परिवार के लोगों का मतदान केंद्र अलग-अलग हो गया है. ऐसी स्थिति में मतदाता सूचना पर्ची की जरूरत बढ़ जाती है. वहीं, इस वर्ष राजनीतिक दलों के समर्थकों ने भी अब तक घर-घर जाकर मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अब तक बहुत लोगों को नहीं मिली पर्ची
प्रशासनिक स्तर पर बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची देनी थी लेकिन बहुत से लोगों को अब तक यह पर्ची नहीं मिली है. पर्ची नहीं मिलने वाले मतदाताओं में केंद्र व बूथ की जानकारी को लेकर असमंजस की स्थिति है. मतदाताओं को पता नहीं चल पा रहा है कि उनका नाम किस बूथ पर दर्ज है और उन्हें मतदान के दिन किस केंद्र पर जाना है. खासकर शहरी क्षेत्रों में पर्चियां नहीं पहुंची है. जिसके बाद कैंप लगाकर पर्ची देने की तैयारी की गई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी का पटना में भव्य रोड शो, 10 स्वागत प्वाइंट के साथ भागवा रंग से रंगे जाएंगे रास्ते

