9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : एसडीओ की गाड़ी पर बोला हमला, बच्चे को ठोकर लगने पर उग्र हुए ग्रामीण

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

एसडीओ की गाड़ी पर बोला हमला, बच्चे को ठोकर लगने पर उग्र हुए ग्रामीण

जमुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने बीएसएनएल के एसडीओ की गाड़ी पर हमला बोल दिया है. उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि बांका बीएसएनएल के SDO शिशिर कुमार अपने सहयोगी के साथ पटना जा रहे थे. वे झाझा में रहनेवाले अपने सहयोगी मिलने जैसे ही वे आगे बढ़े कटहराटांड के पास पहुंचे अचानक उसकी गाड़ी के आगे एक बच्चा दौड़कर आ गया. जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया. इसके बाद लोग उग्र हो गये.

दो लोगों के शव बरामद

अररिया के फारबिसगंज इलाके में अलग अलग जगहों पर मिले दो लोगों के शव

पिता और पुत्र ने कोर्ट में किया सरेंडर

मधुबनी- राजनगर में भूमि विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पिता और पुत्र ने कोर्ट में किया सरेंडर

पटना जंक्शन के पास बनेगा मॉल

पटना जंक्शन के पास रेलवे लोको कॉलोनी के 5514 वर्ग मीटर में शॉपिंग मॉल, 1847 वर्ग मीटर में 59 रेलवे क्वार्टर का विकास किया जाएगा

शराब की चार भट्टियों को किया ध्वस्त

मुंगेर उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद से दियारा इलाके में चलाया अभियान, शराब की चार भट्टियों को किया ध्वस्त

पीड़ित युवती को मिल रही है धमकी

मुजफ्फरपुर में युवती से दुष्कर्म का मामला, थाने में शिकायत करने पर पीड़ित युवती को मिल रही है धमकी, रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप, मोतीपुर थाना क्षेत्र का मामला.

केंद्र सरकार से कोटा बढ़ाने का आग्रह

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में मक्का का काफी उत्पादन होता है, मक्का से इथनॉल बनाने के लिए उत्पादन का कोटा बढ़ाने की जरूरत है, केंद्र सरकार कोटा बढ़ाए मेरा आग्रह है.

मधुबनी पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला

मधुबनी पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला. 13 थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर इधर से उधर एसपी डॉ सत्यप्रकाश के आदेश पर हुआ तबादला.

राजभवन मार्च 15 फरवरी को

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एलजेपी रामविलास गुट का राजभवन मार्च, 15 फरवरी को चिराग पासवान के नेतृत्व में करेंगे मार्च

गांधी मैदान थाना क्षेत्र में व्यक्ति का मिला शव

पटना- गांधी मैदान थाना क्षेत्र में व्यक्ति का मिला शव, आधारशिला कॉम्पलेक्स के बाहर मिला शव, परिजनों ने मौके पर पहुंचकर किया हंगामा

बोधगया ब्लास्ट मामले में स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा, दलाई लामा पर हमले की थी साजिश

साल 2018 के जनवरी महीने में बोधगया में दलाई लामा के कार्यक्रम के दौरान हुए ब्लास्ट की साजिश में शामिल आखिरी आरोपित जेहीदुल इस्‍लाम को भी पटना की NIA कोर्ट ने सजा सुना दी. शुक्रवार को NIA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने बांग्लादेशी जहीदुल इस्लाम को 10 साल के कारावास की सजा सुनाने के साथ ही 38 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. बोधगया ब्लास्ट कांड में शामिल 9 से 8 आरोपितों ने बीते 10 दिसंबर को कोर्ट में आवेदन देकर अपना अपराध स्वीकार किया था.

गोपालगंज में सीएसपी संचालक पर फायरिंग

गोपालगंज में सीएसपी संचालक पर फायरिंग. लूट की वारदात का विरोध करने पर फायरिंग. बैकुंठपुर थाना के पकड़ी मोड़ के पास फायरिंग. दिघवा दुबौली में बैंक से लौटने के दौरान लूटपाट.

NDA में तकरार महज नेताओं की बयानबाजी, आरसीपी का बड़ा बयान

आर सीपी सिंह ने कहा है कि स्पेशल स्टेटस की मांग पुरानी है. विकास के लिए जो जरुरी है वही होनी चाहिए. NDA में तकरार महज नेताओं की बयानबाजी है. परिवारवाद वाले जाति गणना पर मचा रहे हैं शोर.

बिहार में निवेश को लेकर काफी कुछ करने की जरूरत

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योग को लेकर काफी काम हुआ है. निवेश को लेकर काफी कुछ करने की जरूरत है. हम लोग काफी मजबूती से काम कर रहे हैं. जो जिम्मेदारी मिल रही है, उसे पूरा कर रहे हैं.

मुंगेर में रेल और सड़क पुल का उद्घाटन, बोले नीतीश कुमार- दीप जलाना न भूलें

मुंगेर में रेल और सड़क पुल का उद्घाटन का उदघाटन कर दिया गया है. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शिलान्यास पर लोगों ने मनाया था उत्सव तो उद्घाटन होने पर भी दीप जलाना न भूलें. गंगा में पुलों के निर्माण से बेहद खुशी है. केंद्रीय मंत्री रहते पुलों को पास कराया था. आज काम पूरा होने पर संतोष हो रहा है.

कोर्ट ने राज्य सरकार से जबाब मांगा 

पटना . हाई कोर्ट ने सेवा निवृत्ति के बाद भी बिहार फार्मेसी कौंसिल के रजिस्ट्रार पद पर बने रहने को चुनौती देने वाली लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से सोमवार 14 फरवरी तक जबाब तलब किया है. मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ ने उमा शंकर शर्मा द्वारा दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि अगर 14 फरवरी तक कोई जबाब नहीं दायर किया जाता है तो रजिस्ट्रार के कार्य करने पर हाई कोर्ट रोक लगा देगा.

बोलेरो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटे लाखों रुपये

मनेर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात कई जगहों पर बोलेरो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट की. अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों की लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो सवारों ने हथियार व स्तूरा दिखाकर महुआरी बगीचा निवासी शिक्षक आदित्य पासवान से नगद 24 हजार रुपए व बाइक की चाबी लूट ली. दूसरी घटना कठोतिया खुर्द निवासी अमोद सिंह से मोबाइल व सोने का लॉकेट छीन लिया. तीसरी घटना सत्तर आजाद नगर महादलित बस्ती के सूरज मांझी के घर में घुसकर चार बकरी व गहना लूट ले गए. चौथी घटना पटना रूपसपुर शादी से वापस लौटने के दौरान सराय के पास बाइक सवार महिला पिंकी देवी से सोने का ढोलना लूट लिया.

23-24 फरवरी की जगह अब 28-29 मार्च को बैंककर्मी करेंगे हड़ताल

पटना. सरकारी बैंककर्मियों की 23 और 24 फरवरी को होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. अब यह हड़ताल 28 और 29 मार्च को होगी. इसकी जानकारी बिहार प्रोविंसियल बैंक इम्प्लाइज एसो. के महासचिव अनिरुद्ध कुमार ने दी. यह हड़ताल बैंकों के निजीकरण के विरोध में होनी है.

एमबीए के छात्रों को मिला 30.50 लाख तक का पैकेज

बोधगया. आईआईएम बोधगया के एमबीए बैच 2020-2022 के 100 प्रतिशत स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है. उद्योग जगत के 100 प्रसिद्ध ब्रांडों ने बिहार के एकमात्र आईआईएम के 184 स्टूडेंट्स में विश्वास जताया है. कोविड-19 के बावजूद छठे बैच को 30.50 लाख प्रतिवर्ष का सबसे अधिक घरेलू पैकेज मिला है. कैरियर विकास प्रकोष्ठ के के माध्यम से इस बार 12.31 लाख रुपये वार्षिक का औसत पैकेज दर्ज किया गया. प्लेसमेंट में बैंकिंग, बीएफएसआई और फिनटेक, कंसल्टेंसी, मैन्युफैक्चरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आइटी), एनालिटिक्स से लेकर ऑनलाइन सर्विसेज, रियल एस्टेट व एडटेक आदि विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों ने हिस्सा लिया.

21 अप्रैल को हेडमास्टर पद पर भर्ती के लिए नियम पर सुनवाई

पटना हाइकोर्ट में राष्ट्रीयकृत प्राथमिक विद्यालयों में हेडमास्टर के पद पर भर्ती के लिये नियम के तहत निर्धारित शर्तों को लागू किये जाने को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार को आंशिक सुनवाई हुई. अब यह सुनवाई 21 अप्रैल को होगी. कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह इस मामले में चार सप्ताह में विस्तृत हलफनामा दायर करे. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को भी कहा कि सरकार द्वारा दिये गये जवाब का प्रतिउत्तर अगर वह चाहे, तो उसके दो सप्ताह में अंदर दे सकता है, ताकि 21 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई हो सके.

सीए का रिजल्ट जारी

पटना. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आइसीएआइ) ने सीए 2021 फाइनल और सीए फाउंडेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा परिणाम विभिन्न वेबसाइटों icai.nic.in, icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर देखे जा सकते हैं. सीए फाइनल ओल्ड एंड न्यू कोर्स और सीए फाउंडेशन 2021 के परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गये हैं. मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है और पास होने के लिये हर विषय में न्‍यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.

एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने 25 भट्ठियों को किया ध्वस्त

पटना. उत्पाद विभाग व सेंट्रल एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) की टीम ने जुराखन टोला, मगरपाल, सादिकपुर दियारा और मनेर में शराब के खिलाफ छापेमारी की. टीम ने छापेमारी कर 25 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. इसके अलावे 550 लीटर चुलाई शराब जब्त किया.

पटना में फ्लैट से शराब व हथियार के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

पटना. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने 90 फुट स्थित न्यू बाइपास के किनारे स्थित शालिनी सदन के एक फ्लैट से तीन आरोपितों को विदेशी व देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. कमरे से एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस भी बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कमरे से कई सारे दस्तावेज भी मिले हैं. सभी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें