संवाददाता, पटना
बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना की अनहद कौर और दिव्या धीमान की टीम ने शुक्रवार को इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रासवर्ड प्रतियोगिता -2025 के 13वें संस्करण की राष्ट्रीय क्रॉसवर्ड चैंपियन ट्रॉफी हासिल की. स्कूल की टीम 2024 में चैंपियनशिप के 12वें संस्करण को जीतने के बाद मौजूदा चैंपियन के रूप में प्रतियोगिता में उतरी थी. दरभंगा पब्लिक स्कूल के सुधांशु नायक और शुभी श्रीवास्तव की टीम उपविजेता रही. वहीं भारतीय विद्या भवन पब्लिक स्कूल (विद्याश्रम), हैदराबाद की अंजलि नंदूरी और आराध्या रंजीत की टीम ने दूसरा उपविजेता स्थान हासिल किया. यह रिजल्ट वाइएमसीए दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले के बाद आये, जिसमें एक लिखित प्रारंभिक दौर में पांच क्वार्टर फाइनल, दो सेमी फाइनल और एक फाइनल शामिल था. दूसरे दिन ग्रैंड फिनाले में दो ऑन-स्टेज सेमी फाइनल और एक फाइनल हुआ. ग्रैंड फिनाले के लिए आमंत्रित 40 टीमों का चयन जुलाई और सितंबर के बीच आयोजित दो कठिन ऑनलाइन चरणों के बाद किया गया था. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य तीन टीमों में डीपीएस पटना के नान्या देव सिंह और तन्मय कश्यप, डीपीएस पुणे के दक्ष व अन्वय और माउंट असीसी स्कूल भागलपुर की काश्वी (काश्वी ने एकल खेला क्योंकि उनकी टीम की साथी समय पर कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पायी थी) शामिल थीं. वहीं डॉन बॉस्को पटना में अंग्रेजी के शिक्षक सर एलन कॉवेल ने क्रॉसमास्टर को पूरे आत्मविश्वास के साथ शामिल हुये. जबकि दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त क्रूसिवरबलिस्ट विनायक एकबोटे मुख्य निर्णायक के रूप में उपस्थित थे. विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन, आइएएस व बिहार भवन, दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर कुंदन कुमार, आइएएस व रेरा, बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, वाइएमसीए के उपाध्यक्ष आलोक मिचियारी और प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक मधुप तिवारी, आइपीएस व विशेष पुलिस आयुक्त, दिल्ली और सीसीसीसी 2025 के राष्ट्रीय समन्वयक राज नारायण सिंह ने प्रदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

