संवाददाता, पटना परिवहन विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को बांकीपुर बस पड़ाव का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बस पड़ाव पर जल्द ही सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाये. मंत्री ने बसों के निर्धारित समय पर खुलने और लॉगशीट रजिस्टर पर इंट्री सही तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश दिया, ताकि परिचालन में पारदर्शिता बनी रहे. बांकीपुर बस पड़ाव से रोजाना करीब 35 बसों का संचालन किया जा रहा है. मंत्री ने खराब बसों को शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया. ताकि सार्वजनिक परिवहन की क्षमता और बढ़ेगी. टिकट काउंटर पर कर्मचारियों की मुस्तैदी बढ़ाने के साथ ही परिसर में रोजाना साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाये. वहीं,निगम के कार्यों में लगे अनाधिकृत व्यक्तियों की मौजूदगी पर मंत्री ने कहा कि डिपो, कार्यालय में निगम के कर्मचारियों से ही काम लिया जाये. बाहर के लोगों से काम नहीं लिया जाये. जांच के क्रम में लापरवाही पायी गयी तो संबंधित वरीय पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

