13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बांका के सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में मास्क लगाकर घुसे आधा दर्जन बदमाश, 18 लाख से अधिक लूटकर हुए फरार

बिहार में अपराधियों ने फिर एकबार बैंक को निशाना बनाया है. बांका के शुभूगंज बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में अपराधियों ने लूट मचाया और 18 लाख 41 हजार रुपये लेकर फरार हो गये.

बांका: जिले के दी भागलपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक शाखा शभुंगज में बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर 18.41 लाख रुपये की लूट कर ली. शनिवार की दोपहर करीब एक बजे बदमाशों ने लूट की घटना का अंजाम दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने बैंक के कैशियर जितेंद्र कुमार सिंह को बट से घायल भी कर दिया. शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार जायसवाल ने 18 लाख 41 हजार 192 रूपये बदमाशों द्वारा लूट करने की पुष्टी की है.‌

बैंक में लूट के घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच करने में जुट गयी है. शाखा प्रबंधक के मुताबिक, बैंक में मात्र एक कर्मी जितेंद्र कुमार सिंह हैं , जो कैश काउंटर संभालने का काम करते हैं. शनिवार को भी बैंकिंग का काम संभाल रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति बैंक में खाता खोलवाने की बात कह अंदर प्रवेश किया. इसके कुछ क्षण में ही छह लोग मास्क लगाए अंदर आ गये. एक व्यक्ति के चेहरे पर काली गमछा लगा था, शेष सभी मास्क में थे.

शाखा प्रबंधक ने बताया कि अंदर आते ही सिर पर देसी कट्टा तान दिया और स्ट्रांग रुम की तरफ ले गये. पहले तो रोकड़ बाक्स खोलने का विरोध किया.  इतने में एक बदमाश ने कैशियर जितेंद्र कुमार के सिर पर बंदूक की बट से तीन- चार बार लगातार प्रहार कर दिया. इससे कैशियर के सिर फट गया और खून की धार बहने लगा. ऐसी स्थिति में खोलना पड़ गया.

Also Read: Bihar: गोपालगंज में प्रमुख पद के दावेदार के पति तो मधुबनी में मुखिया उम्मीदवार के पति को मारी गोली, हालत गंभीर

प्रबंधक ने बताया कि करीब 20 मिनट तक बदमाशों ने शाखा में लूट-पाट मचाया. प्रबंधक ने बताया कि सभी लुटेरे की उम्र 30 से35 वर्ष के आसपास थी. बाद में बैंक के मुख्य द्वार को बंद करते हुए फरार हो गया. घटना के कुछ देर बाद कैशियर के मोबाइल से थाना को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही अनि विष्णुदेव प्रसाद सअनि उमेश सिन्हा, शिवलोचन प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंच मामले की जांच में जुट गये.

शंभुगंज स्थित कॉपरेटिव बैंक लूटने के लिए लुटेरे सफेद स्कारपियो से पहुंचे थे.  बैंक शाखा के नीचे स्थायी एवं फुटकर दुकानदारों ने बताया कि एक सफेद रंग की स्कारपियो से सभी लोग आए थे , लेकिन यह अंदेशा नहीं लगा कि यह बैंक लुटेरा है या ग्राहक. इस तरह दिन दहाड़े बैंक में सफलता पूर्वक लूट होना, बाजार में चर्चा का बिषय बना है. वहीं सूचना मिलते ही एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव बैक पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुट गये. जबकि, कुछ देर में ही एसपी अरविंद कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

पांच नकाबपोश अपराधी बैंक लूटकांड को अंजाम दिया. जिसमें दो अपराधी हथियार से लैस थे. सभी अपराधियों ने बैंक कैश काउंटर से दो लाख स्ट्रांग रुम से करीब 16 लाख नकदी लूट लिया. घटना के बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.

डीसी श्रीवास्तव, एसडीपीओ, बांका

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें