9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: गोपालगंज में प्रमुख पद के दावेदार के पति तो मधुबनी में मुखिया उम्मीदवार के पति को मारी गोली, हालत गंभीर

पंचायत चुनाव के दौरान चुनावी रंजिश में उम्मीदवारों के रिश्तेदार अपराधियों के निशाने पर हैं. गोपालगंज और मधुबनी में उम्मीदवार के पति को गोली मारी गयी.

प्रशांत पाठक

बिहार पंचायत चुनाव के दौरान रंजिश में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को गोपालगंज और मधुबनी में अपराधियों ने उम्मीदवार के पति को निशाना बनाया और हमला किया. दो अलग-अलग घटनाओं में प्रत्याशी के पति को गोली मारी गई है. जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गोपालगंज के फुलवरिया में पंचायत चुनाव खत्म हो गया है. लेकिन अपराधी बेलगाम हो गये हैं. बेखौफ अपराधियों ने प्रखंड प्रमुख पद की दावेदारी कर रही बीडीसी के पति और ड्राइवर को गोली दिन-दहाड़े मार दी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया हैं जहां हालत गंभीर ही बतायी जा रही है. दोनों को जख्मी हालत में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है. फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के शंकर मोड़ के पास अपराधियों ने हमला किया.

हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने घटना की जांच की और परिजनों से पूछताछ किया. परिजनों के अनुसार पांडेय परसा पंचायत की बीडीसी मुन्नी खातून फुलवरिया प्रखंड प्रमुख के लिए दावेदारी की थी. यह वारदात प्रमुख के दावेदारी को लेकर हुए रंजिश से जोड़कर बतायी जा रही है. हालांकि जांच के बाद ही पुलिस इसपर कुछ कहना चाह रही है.

Also Read: बिहार के 12 हजार से अधिक गरीबों को मिला
पीएम आवास योजना का पक्का मकान, सीएम नीतीश ने सौंपी चाबी

बताया गया कि पांडेय परसा के नवनिर्वाचित बीडीसी मुन्नी खातून के पति मोहम्मद सरफराज आलम अपराधियों के निशाने पर चढ़े. दोनों शनिवार की दोपहर अपने घर से मिश्रबतरहां बाजार गये थे. मुजफ्फरपुर के ड्राइवर नजरे आलम के साथ कार से लौटने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने शंकर मोड़ के पास ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं अपराधियों ने कार सवार दोनों घायलों को मरा हुआ समझा और छोड़कर भाग गये.

एक और घटना में मधुबनी में मुखिया उम्मीदवार के पति पर हमला किया गया. जिला के बिस्फी प्रखंड में 12 दिसम्बर को मतदान होना है. वहीं पतौना ओपी के सोहास गांव में मुखिया प्रत्याशी के पति को गोली मार दी गयी है. जख्मी हालत में उन्हें मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.शुक्रवार की रात साढ़े ग्यारह बजे चुनाव प्रचार करके घर डंकागाछी वापस लौटने के क्रम में सरोज यादव पर हमला किया गया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel