13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के सबसे व्यस्त रूट पर जाम से मिलेगी मुक्ति, अशोक राजपथ पर शुरू होगा डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण

पटना के अशोक राजपथ पर दिसंबर से डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. राजधानी के सबसे व्यस्त इस सड़क पर लोगों को जाम से निजात मिलेगा.

पटना की सबसे अधिक व्यस्त सड़कों में एक अशोक राजपथ पर डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य दिसंबर में शुरु हो जाएगा. शहरवासियों को इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद तंग ट्रैफिक से छुटकारा मिल जाएगा. डबल डेकर एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए मिट्टी जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है. पायलिंग का काम अब किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुल निर्माण निगम के अधिकारियों की मानें तो दिसंबर से निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान अशोक राजपथ के ट्रैफिक को वन-वे किये जाने की बात भी सामने आ रही है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक को वन-वे करने के लिए अपनी तैयारी करेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए महिला और पुरुष जवानों की तैनाती होगी.

बता दें कि कारगिल चौक से एनआईटी तक इस डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है. इसका शिलान्यास बीते 4 सितंबर को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. अगले तीन साल यानी 2024 तक इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस सड़क के बनने से पटना में लोगों को काफी राहत मिलेगी. मरीजों को पीएमसीएच जाने के दौरान जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Also Read: Bihar News: ‘मेरी हत्या की हो रही तैयारी, फायरिंग में बाल-बाल बचा’, मर्डर के बाद रिंटू सिंह का आवेदन वायरल

डबल डेकर एलिवेटेड रोड के बनने से पीएमसीएच पहुंचने का रास्ता भी सुगम होगा. पीएमसीएच में तीन मल्टीलेबल पार्किंग बनाई जाएगी. इस पार्किंग को अशोक राजपथ में बनने वाले डबल डेकर एलिवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा. पहले मंजिले की पार्किंग को एनआइटी मोड़ वाले रास्ते से जोड़ा जाएगा. इस रास्ते से आने वाली गाड़ियां इसी रुट से अस्पताल आना-जाना करेंगी. वहीं दूसरे मंजिले की पार्किंग से गांधी मैदान जाने वाली गाड़ियां आना-जाना कर सकेंगी.

अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर एलिवेटेड रोड को लोकनायक गंगा पथ से भी जोड़ा जाएगा. गांधी मैदान से पटना सिटी के बीच आना-जाना इस रोड से बेहद आसान हो जाएगा. गांधी मैदान से अशोक राजपथ डबल डेकर एलिवेटेड सड़क से कृष्णघाट होते हुए लोक नायक गंगा पथ से लोग पटना सिटी तक जा सकेंगे. अभी लोगों को पटना सिटी जाने या पटना सिटी से गांधी मैदान तक आने के लिए घंटों तक ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है. इस समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें