Tanishq Showroom Loot: आरा में तनिष्क शोरूम लूट मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी हासिल हो चुकी थी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे दोनों बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर रोका और गिरफ्तार किया. इस घटना में लिप्त अन्य बदमाशों की धरकपड़ तेज हो गयी है.
STF के साथ भोजपुर पुलिस कर रही तलाश
लूटकांड के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है. लूटकांड में लिप्त चार और अपराधियों को पकड़ने के लिए भोजपुर पुलिस और एसटीएफ छापेमारी कर रही है. सारण, वैशाली और पटना समेत अन्य ठिकानों पर पुलिस की रेड हुई है.
ALSO READ: तनिष्क लूटकांड: आरा पुलिस पहले कर चुकी होती एनकाउंटर, क्या देरी होने में लालू यादव बन गए वजह?
एक और अपराधी को उठाने की चर्चा
चर्चित आरा तनिष्क शोरूम लूटकांड में पुलिस की नजर उत्तरी बिहार के गिरोह पर है. कई जिलों में पुलिस ने छापेमारी की है. एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में भोजपुर एसआइटी के साथ एसटीएफ की टीम भी अपराधियों के पीछे लगी हुई है. मुठभेड़ के बाद जिन दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है उनकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने घटना में शामिल एक और अपराधी को उठा लिया है. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है.
क्या जेल में बैठे मास्टरमाइंड के इशारे पर हुई लूट?
एएसपी ने बताया कि कुल 6 अपराधियों ने यह लूट की है लेकिन इसमें कुछ और लोगों की भूमिका सामने आ सकती है. लोकल अपराधियों के साथ लाइनर की भूमिका की भी जांच की जा रही है. सूत्र बताते हैं कि वैशाली जिले के एक बड़े हिस्ट्रीशीटर के गैंग का इसमें हाथ हो सकता है जो डकैती समेत कई लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. उस गिरोह का मास्टरमाइंड अभी जेल में है. यह गिरोह ऐसी घटना के लिए नये-नये अपराधियों को हायर करता है.
दो बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ा
इस लूटकांड में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घटना के दिन ही दोनों की गिरफ्तारी एक मुठभेड़ में हुई थी. दोनों के पास दो थैले बरामद हुए थे जिसमें लूटे हुए गहने भरे हुए थे. वहीं अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए. जिनकी खोज पुलिस कर रही है.