20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7480 विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया इसी माह

राज्य में इसी महीने यानी सितंबर के अंत तक 7480 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

3295 कर्मी हड़ताल से वापस काम पर लौट आये संवाददाता, पटना राज्य में इसी महीने यानी सितंबर के अंत तक 7480 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. साथ ही यह नियुक्ति इसी साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है. इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित करने की प्रक्रिया चल रही है. यह पद हाल ही में भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की तरफ से की गयी कार्रवाई के बाद रिक्त हुआ है. इससे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व महाअभियान शुरू किया, वहीं दूसरी तरफ अपनी कई मांगों को लेकर संविदा पर नियुक्त सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मी हड़ताल पर चले गये थे. इसके बाद विभाग की तरफ से तीन सितंबर के शाम पांच बजे तक हड़ताली कर्मियों से काम पर वापस लौटने अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. विभाग की दी गयी समयसीमा में 3295 कर्मी वापस काम पर लौट आये, लेकिन 7480 विशेष सर्वेक्षण कर्मियों ने हड़ताल नहीं तोड़ी. इसके बाद हड़ताल पर बने हुए संविदा कर्मियों की संविदा भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा समाप्त कर दी गयी. साथ ही इसका आदेश निर्गत कर दिया गया. इसके अलावा संविदा समाप्त किये गये सभी कर्मियों के पदों को रिक्त घोषित करते हुए उन सभी पदों पर नियोजन के लिए विज्ञापन प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel