पटना.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नियोजित शिक्षकों के पांचवें व अंतिम चरण की सक्षमता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नौ जनवरी है. परीक्षा जनवरी में संभावित है. तीन लाख 46 हजार में तीन लाख 19 हजार ने अब तक परीक्षा दी. वहीं, दो लाख 46 हजार 786 अब तक पास हो चुके हैं. इसके बाद नियोजित शिक्षकों को फिर मौका नहीं दिया जायेगा. परीक्षा का रिजल्ट भी फरवरी में जारी कर दिया जायेगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अब तक किसी भी कारण से जिन्होंने सक्षमता परीक्षा नहीं दी है या परीक्षा में पास नहीं हो पाये हैं, वे परीक्षा दे सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

