संवाददाता, पटना विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) में सत्र 2025-26 में दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. नामांकन प्रभारी प्रो श्रीधर तेलीदेवरा ने बताया की फरवरी माह में निर्धारित मैट की परीक्षा स्थगित हो गयी थी जो अब 23 मार्च को निर्धारित हैं, इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाया गया हैं. अब मैट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी डीएमआइ में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://addmision.dmi.ac.in पर उपलब्ध है. डीन एकेडमिक प्रो शंकर पूर्वे ने बताया कि कैट, एक्सएटी, मैट, सीमैट में 90 परसेंटाइल से अधिक अंक होने पर सामान्य सहित सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में 100 प्रतिशत का स्काॅलरशिप दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है