25.1 C
Ranchi
Advertisement

प्यार की निशानी बन रही मुसीबत? इन आसान तरीकों से हटाएं Love Bite, हफ्ते भर में दिखेगा कमाल

Love Bite Removal Tips: लव बाइट या हिकी से शर्मिंदा हैं? जानिए बर्फ, शहद, खीरा और मेकअप जैसे घरेलू उपाय जो हफ्तों में निशान को कर देंगे गायब.

Love Bite Removal Tips: आज कल प्यार में कपल्स अपने प्रेम की निशानी बनाने के लिए कई तरह की हरकत करते हैं. इनमें से लव बाइट एक है. मेडिकल भाषा में इसे हिकी (Hickey) कहा जाता है. यह तब होता है जब कोई अपने पार्टनर को उनके त्वाचा को हल्का सा काटता है या फिर तेज चूसता है. जिससे रक्त की नलिकाएं फट जाती हैं और वहां खून जम जाता है. जिससे शरीर के वह हिस्सा नीला या बैंगनी दिखने लगता है. लेकिन ऐसा करना कई बार भारी पड़ जाता है वह इसे छिपाने के लिए तरह तरह के उपाय करते हैं. इंटरव्यू के दौरान में यह कई बार हमारे लिए शर्मिंदगी का कारण बनता है. इस लेख में हम आपको लव बाइट हटाने के घरेलू और असरदार उपाय बताएंगे. इस ट्रिक्स को फॉलो करके आप आसानी से कुछ ही हफ्ते में लव बाइट को हटा सकते हैं.

Also Read: सावधान ! इस तरह से बेल्ट पहनना है खतरनाक, अभी सुधार लें यह आदत नहीं तो हो सकती है यौन संबंधी समस्याएं

लव बाइट हटाने में बर्फ मददगार

लव बाइट अगर नया है तो सबसे पहले बर्फ का इस्तेमाल करें. बर्फ सूजन कम करता है और खून के थक्के जमने से रोकता है.

कैसे करें इस्तेमाल

  • बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटें
  • 10-15 मिनट तक हल्के हाथों से सेकें
  • इस प्रक्रिया को दिन में 2-3 बार दोहराएं

खीरे या केले का छिलका लगाएं

खीरे की ठंडक और केले के छिलके में मौजूद किसी प्रकार का निशान मिटाने में कारगर होता है. लव बाइट के निशानी को भी कुछ ही दिनों में हल्का कर देगा.

कैसे करें इस्तेमाल

खीरे की पतली स्लाइस काटकर 10-15 मिनट तक शरीर के उस हिस्से पर रखें जहां निशान पर हो, इसके बाद केले के छिलका के अंदर की तरफ से 10 मिनट तक रगड़ें.

शहद से मालिश करें

शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को ठीक करने और दाग हल्का करने में मदद करते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

थोड़ी मात्रा में शहद लें और लव बाइट के निशान पर धीरे-धीरे मसाज करें. फिर 20 मिनट बाद धो लें. इस प्रक्रिया को रेगुलर करें, कुछ ही दिनों आपको असर दिखने लगेगा.

अनानास या पपीते का रस

अनानास या पपीते में ऐसा एंजाइम्स पाया जाता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते है.

कैसे करें इस्तेमाल

ताजा अनानास या पपीता पीसकर उसका रस लगाएं फिर 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. कुछ ही हफ्ते इसका असर दिखने लगेगा.

मेकअप से करें छुपाने का काम

कई बार हमें जल्दबाजी में पार्टी फंक्शन या इंटरव्यू में शामिल होने के लिए तैयार होना पड़ता है. उस वक्त हमारे पास इतना वक्त नहीं रहता है कि हम घरेलू उपाय करके हटा लें. ऐसी स्थिति में आप कंसीलर और फाउंडेशन की मदद से निशान को अस्थायी रूप से छुपा सकते हैं.

टिप्स

निशान की स्किन टोन से मिलता-जुलता कंसीलर चुनें. इसके बाद उसके ऊपर हल्का पाउडर लगाकर सेट करें.

क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए

  • निशान को बार-बार न छुएं या न खुजलाएं
  • हार्श स्क्रब या कैमिकल प्रोडक्ट्स से बचें
  • अगर 5-7 दिनों तक लव बाइट का निशान न जाए, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें

Also Read: महीने भर में बालों की समस्याओं को दूर करेगा करेला, ऐसे करें इस्तेमाल, लोग कहेंगे- संतूर वाली मम्मी लगती हो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel