संवाददाता, पटनापटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित आइडिया कुंभ 1.0 में पिच डेक प्रतियोगिता में एएन कॉलेज को प्रथम स्थान मिला. उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विजय प्रकाश चेयरमैन सह सीइओ एआइसी बिहार विद्यापीठ और विशिष्ट अतिथि प्रो (डॉ) नितिन कुमार पुरी कार्यकारी निदेशक एनआइइएलआइटी पटना थे. प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने युवा नवाचारियों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहरायी और अकादमिक, उद्योग जगत के सहयोग की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम को उद्योग विभाग, बिहार सरकार, एवं बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार की ओर से प्रायोजित किया गया. इस कार्यक्रम में छात्राओं, शिक्षाविदों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने भाग लिया.
इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में पिच डेक प्रतियोगिता में रोलैक्स, वाटरवाइज टेक, टेक टाइटन्स, जुगाड़ बाजार, मार्फ जैसी टीमों ने अपने अभिनव व्यावसायिक विचारों को जूरी पैनल के समक्ष प्रस्तुत किया. जूरी में प्रमोद कर्ण, डॉ विभूति विक्रमादित्य और ऋचा वत्स्यायन शामिल थे. इस प्रतियोगिता में एएन कॉलेज पटना की केयरबॉटिक्स टीम ने 10,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता, पटना वीमेंस कॉलेज की टीम जुगाड़ बाजार ने 8,000 रुपये का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि पटना वीमेंस कॉलेज की ही टेक टाइटन्स टीम ने 5,000 रुपये का तृतीय पुरस्कार जीता. पुरस्कार डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने प्रदान किये गये. इस पूरे आयोजन का सफल समन्वय पटना वीमेंस कॉलेज की डीन, सूचना प्रौद्योगिकी, डॉ. भावना सिन्हा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें शिक्षकों ने पूरा सहयोग दिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सरकारी योजनाएं और उद्यमिता विकास पर पैनल चर्चा रही, जिसमें डॉ सुनील कुमार प्रैक्टिस प्रोफेसर सीआइएमपी, पूर्व सीजीएम नाबार्ड पटना, ज्योति कुमारी सहायक निदेशक उद्योग विभाग बिहार सरकार, पीयूष पांडे सीटीओ, इंटर्न नेक्सस और आलोक जॉन जैसे विशेषज्ञ शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है