संवाददाता, पटना. 10.79 करोड़ रुपये से यारपुर वाहन यार्ड में पूरी तरह ऑटोमेटेड कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनेगा. यहां कचरा अपने आप लोड और अनलोड होगा. साथ ही कचरा अनलोड करने के बाद गाड़ियां अपने आप धुल कर निकलेंगी. इसके लिए यहां विशेष रूप से डिजाइन की गयी वाशिंग पिट बनायी जायेगी. इसमें अलग-अलग एंगल से तेजी से पानी फेंकने वाले जेटी इस तरह लगे होंगे कि यहां से होकर गुजरने के दौरान महज दो-तीन मिनट में वाहन धुल जायेंगे. पटना नगर निगम की इस योजना को नगर विकास विभाग की मंजूरी मिल चुकी है और इसके लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही टेंडर आवंटित हो जायेगा और अगले छह महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. इस वर्ष के अंत तक यह इस्तेमाल में आने लगेगा.
पूरी तरह ढका होगा, नहीं झेलनी पड़ेगी बदबू
पूरी तरह ढका होने के कारण इस कचरा ट्रांसफर स्टेशन के आसपास रहने वालों या उनके पास से गुजरनेवालों को बदबू नहीं झेलनी पड़ेगी. यहां लगने वाले ट्रैक्टरों, टिपरों और नगर निगम के अन्य वाहनों को बगल में नूतन राजधानी अंचल कार्यालय के प्लॉट पर बनने वाले नगर निगम मुख्यालय भवन में पार्क करने की योजना बनायी जा रही है. यहां बेसमेंट में वर्कशाॅप के साथ एक पार्किंग भी होगी, जिसमें यहां की गाड़ियों को भी खड़ा किया जा सकता है.
कंप्रेशर बनायेगा गीले कचरे का बॉक्स, हुक लोडर से लोड होगा बड़े वाहनों पर
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के माध्यम से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग संगृहीत किया जायेगा. गीले कचरे को दबा कर उसका चौकोर ब्लॉक बनाने के लिए यहां कंप्रेशर मशीन लगायी जायेगी. कंप्रेश करने के बाद हुक लोडर इन्हें रामाचक बैरिया जाने वाले बड़े वाहनों पर लोड कर देगा और यह प्रक्रिया अपने आप स्वचालित मशीनों और एआइ के माध्यम से संचालित और नियंत्रित होगी.
गर्दनीबाग सब डंपिंग यार्ड के आसपास रहने वालों को मिलेगी बदबू से राहत
यारपुर वाहन यार्ड में कचरा ट्रांसफर स्टेशन के तैयार होने के बाद गर्दनीबाग सब डंपिंग यार्ड में रखे जाने वाला कचरा यहीं लाया जायेगा और यहीं से इसे रामाचक बैरिया स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में ले जाया जायेगा. इससे गर्दनीबाग कचरा सब डंपिंग यार्ड के आसपास रहने वाले लोगों को वर्ष के अंत तक कचरे की बदबू से राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है