संवाददाता, पटना केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को सहकारिता विभाग की ओर से पटना के बापू सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में शामिल होंगे. सुबह दस बजे से कार्यक्रम निर्धारित है. इस दौरान गृह मंत्री सहकारिता विभाग की 111.18 करोड़, नगर विकास एवं आवास विभाग की 421.41 करोड़ रुपये की पांच योजनाओं का उद्घाटन होगा. गृह विभाग की 133 पुलिस भवनों का शिलान्यास भी करेंगे. इस पर कुल 181.84 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की 109.16 करोड़ की कुल 03 योजनाओं का शिलान्यास भी होगा. कुल 826.59 करोड़ की योजना की सौगात बिहार को मिलेगी. कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पटना स्थित बापू सभागार स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. मंत्री ने बताया कि गृ़ह मंत्री की ओर से कई योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया जायेगा. लाभुकों को योजनाओं का चेक दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है