11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस जिले में फिर मिला विशालकाय अजगर, तालाब किनारे रेंगता देखकर गांव में मचा हड़कंप…

Snake News: बिहार के इस जिले में फिर एकबार विशालकाय अजगर सांप मिला है. लोगों ने जब एक गांव में तालाब किनारे सांप को रेंगते देखा तो हड़कंप मच गया. जानिए कैसे हुआ रेस्क्यू...

Snake News: बिहार के पश्चिम चंपारण में फिर एक अजगर सांप (Ajgar Snake) मिलने से हड़कंप मचा है. बगहा में रामनगर थाना क्षेत्र के कठसिकड़ी गांव के तालाब के पास बुधवार को एक अजगर को देख स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. गांव के लोगों ने आनन फानन में स्थानीय वन कार्यालय को सूचित किया. जिसके बाद वल विभाग की ओर से रेस्क्यू करने एक टीम को भेजा गया और विशालकाय अजगर को पकड़ने में वो सफल हुए. बता दें कि पश्चिम चंपारण में हाल में भी विशाल कद-काठी के अजगर सांप का रेस्क्यू हुआ था. अजगर मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

तालाब के पास रेंगते अजगर सांप से हड़कंप

रामनगर थाना क्षेत्र के कठसिकड़ी गांव के तालाब के पास इस विशालकाया सांप को देखा गया. बुधवार को जब ग्रामीणों की नजर इस अजगर सांप पर पड़ी तो हड़कंप मच गया. गांव के लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय वन कार्यालय को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद तुरंत एक रेस्क्यू दल भेजा गया जिसने आकर अजगर को पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के तालाब के पास गए स्थानीय लोगों को एक अजगर रेंगता दिखा. जिससे भयभीत हुए लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी.

ALSO READ: Bihar News: पत्नी का मर्डर करके दिया आत्महत्या का रूप, बच्चों ने कातिल पिता को गिरफ्तार कराया

वन विभाग के कर्मियों ने रेस्क्यू किया

वन कार्यालय से पहुंचे वन कर्मियों ने मौके पर जाकर अजगर को पकड़ लिया. स्थानीय वन कार्यालय के रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि एक अजगर का रेस्क्यू कठसिकड़ी गांव से किया गया. अजगर को पकड़ने के बाद उसे फिर से जंगल के संरक्षित क्षेत्र में आजाद कर दिया गया.

बगहा में हाल में ही मिला था एक और अजगर

बता दें कि आए दिन बगहा में अजगर समेत कई तरह के खतरनाक सांप मिलते हैं और उनका रेस्क्यू किया जाता है. भोजन की तलाश में यहां सांप समेत जंगली जानवर वीटीआर के जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुस जाते हैं. बीते सोमवार को भी करीब 9 फीट का एक अजगर सांप एक घर में घुस रहा था. जब बच्चों की नजर सांप पर पड़ी तो वो चीखने चिल्लाने लगे और ग्रामीणों को जुटा लिया. रामनगर के मिल बहुअरी गांव में इस अजगर को पकड़ने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था. आखिरकार गांव में ही मौजूद पांच दोस्तों ने हिम्मत दिखाकर अजगर को पकड़ लिया और थाना को सूचना दी. थाना ने अजगर को वन विभाग को सौंप दिया. वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें