6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में फायरिंग के बाद कार में तोड़फोड़, सरपंच समेत तीन धराये

रविवार की रात गौरीचक थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में जमीन विवाद के दौरान हुई फायरिंग के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ रविवार की रात गौरीचक थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में जमीन विवाद के दौरान हुई फायरिंग के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. आक्रोशित लोगों ने गोलीबारी कर फरार हुए लोगों के लग्जरी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. गोलीबारी और तोड़फोड़ की इस घटना से गांव में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया. सूचना पाकर गौरीचक थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विनय रंजन दलबल के साथ गांव पहुंचे और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर काबू पा लिया गया. घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है, जिससे फायरिंग की पुष्टि हुई है. थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षण में गौरीचक थाना का प्रभार संभाल रहे डीएसपी विनय रंजन ने बताया कि मध्य प्रदेश में रहने वाला अजय सिंह जमालपुर गांव में अपनी जमीन बेचने के लिए आया था. जमीन बेचने के लिए यहां के सरपंच रवि रंजन और विभु रंजन से उसकी बातचीत चल रही थी. यहां इस जमीन पर कुणाल नाम के युवक से विवाद चल रहा था. इसी बीच रविवार को अजय सिंह, विभु रंजन और रवि रंजन अपनी लग्जरी गाड़ी से कहीं जा रहे थे. इस दौरान कुणाल के एक परिवार के सदस्य को धक्का लग गया. धक्का लगने पर मामला उग्र हो गया और गांव के लोगों ने कार को घेर लिया. आरोपित ने चार -पांच राउंड की फायरिंग, उग्र ग्रामीणों ने की मारपीट ग्रामीणों द्वारा कार को घेर लेने के बाद आरोप है कि कार में बैठे विभु रंजन ने चार से पांच राउंड फायरिंग कर दी. इसके बाद गांव के लोग कार पर ईंट-पत्थरों से पथराव कर दिया. लोगों की भीड़ को देख गोली चलाने वाला भाग खड़ा हुआ. वहीं आक्रोशित लोगों ने मौके पर खड़ी लग्जरी कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी. उग्र ग्रामीणों ने सरपंच रवि रंजन के साथ अजय सिंह को पकड़ मारपीट करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों के चंगुल से अजय सिंह और रवि रंजन सरपंच को छुड़ाकर थाना ले गयी. पुलिस के अनुसार घटना के बाद युवक कुणाल शराब के नशे में थाना पहुंचा, जिसे हिरासत में लिया गया और शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे जेल भेज दिया गया. घटनाक्रम की जांच के दौरान अजय सिंह और सरपंच रवि रंजन को भी जेल भेज दिया गया है. पटना सदर-टू डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद और वाहन से धक्का लगने के कारण उत्पन्न तनाव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गांव में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. डीएसपी विनय रंजन ने भी स्पष्ट किया कि फायरिंग का मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel