पटना . नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) पटना के निर्माणाधीन ऑडिटोरियम भवन के निर्माण का व्यय 58.65 करोड़ से बढ़ कर 90.60 करोड़ रुपये हो गया है. उद्योग विभाग ने बढ़े हुए प्राक्कलन के हिसाब से 31.96 करोड़ की अतिरिक्त् राशि को मंजूरी दी है. साथ ही इसके निकासी और व्यय की स्वीकृति भी दे दी है. उद्योग विभाग ने इस आशय का संकल्प जारी कर दिया है. उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी की तरफ से जारी इस संकल्प के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-2025 में एक करोड़ रुपये दिये जायेंगे. शेष 30.96 करोड़ की राशि वित्तीय वर्ष 2025-2026 में खर्च की जा सकेगी. यह कार्य आयडा के माध्यम से कराया जाना है. उद्योग विभाग ने कहा कि है कि इस निर्माण की कवायद हर हाल में 15 माह में पूरी की जानी चाहिए. वर्ष 2008-2009 में निफ्ट (एनआइएफटी) पटना की स्थापना के लिए परियोजना लागत की राशि 58.65 करोड़ स्वीकृत की गयी थी. इस राशि से ऑडिटाेरियम सहित निफ्ट के भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार निफ्ट मीठापुर पटना के स्थायी कैंपस में अभी छह पूर्णकालिक कोर्स चल रहे हैं. इसमें बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन, बैचलर ऑफ टैक्सटाइल डिजाइन , बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, बैचलर ऑफ फैशन एंड लाइफ स्टाइल एसेसरी डिजाइन , बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट शामिल हैं. जानकारों का कहना है कि भवन के पूर्ण हो जाने से निफ्ट में छात्रों को और बेहतर सुविधा और पढ़ाई का माहौल मिल सकेगा. साथ ही यहां अतिरिक्त पूर्णकालिक कोर्स भी शुरू किये जा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है