संवाददाता, पटना पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने पुलिस आला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह कोताही नहीं बरतें. निरीक्षण और एक्शन अनवतर जारी रहे. लापरवाह और काम में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों की पहचान की जा रही है. विनय कुमार सोमवार को अपराध अनुसंधान विभाग के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक-पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को संवेदनशील बनाने के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. डीजीपी ने कहा कि वर्तमान में बिहार पुलिस को मानव बल, वाहन और अन्य सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं. ऐसे में अब सभी क्षेत्रीय पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय रहें एवं अपराध पर पूर्ण अंकुश लगायें, गंभीर मामलों में त्वरित विचारण कराएं और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाएं. अपराधियों पर सख्ती करने के निर्देश देते हुए कहा कि शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों की पहचान की जा रही है. ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और अपराध नियंत्रण में लापरवाही करने वालों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग पारसनाथ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग दलजीत सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

