पटना़ पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 20 मार्च से आयोजित होने वाले सेपक टाकरा वर्ल्ड कप में अपनी चुनौती पेश करने के लिए भारतीय की पुरुष और महिला टीम पूरी तरह तैयार है़ मंगलवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह दहिया ने भारत की पुरुष और महिला टीम के कप्तानों के नामों की घोषणा की़ दहिया ने बताया कि अनुभवी खिलाड़ी हेमराज युमनाम आकाश को पुरुष टीम का कप्तान बनाया गया है. आकाश ऑल इंडिया पुलिस कंट्रोल बोर्ड के खिलाड़ी हैं. वहीं मैपक देवी को महिला टीम का कप्तान बनाया गया है.
भारतीय टीम की जर्सी का हुआ अनावरण
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 20 मार्च से होने वाले सेपक टाकरा वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम जर्सी का मंगलवार को खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अनावरण किया़ इस मौक पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह दहिया, बिहार सेपक टाकरा एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष करूणेश कुमार और भारतीय सेपक टाकरा टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे. इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि सेपक टाकरा वर्ल्ड कप की मेजबानी बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है. इस वर्ल्ड कप के आयोजन से बिहार का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगा. योगेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि चार वर्ष पर होने वाले वर्ल्ड कप का भारत में पहली बार आयोजन हो रहा है़ यह बिहार के लिए बड़ी बात है कि सेपक टाकरा वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है.एक देश तीन इवेंट ले सकता है भाग
सेपक टाकरा वर्ल्ड कप में पुरुष और महिला वर्ग को मिला कर कुल सात इवेंट होंगे़ वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देश सात में से केवल तीन इवेंट में ही भाग ले सकता है़ सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि इस खेल में एशियन देश थाईलैंड, जापान, म्यांमार, इंडोनेशिया, सिंगापुर, नेपाल और भारत की टीम काफी मजबूत है. यूरोप में फ्रांस सबसे मजबूत टीम है. इसके अलावा, न्यूजीलैंड, ब्राजील, यूएसए की टीम का भी प्रदर्शन शानदार रहा है.हर दिन 20 मैच होंगे
सेपक टाकरा वर्ल्ड में हर दिन 20 मैच खेले जायेंगे. सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक मैचों का आयोजन होगा. इसके लिए ग्राउंड बनाने का काम अंतिम दौर में है. बिहार सेपक टाकरा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष करूणेश कुमार ने बताया कि 19 मार्च तक सभी काम पूरे हो जायेंगे.मेजबान भारत के दल 10 खिलाड़ी
मेजबान होने के नाते भारत के दल में कुल दस खिलाड़ी शामिल किये गये हैं. वहीं, हिस्सा लेने वाले अन्य देशाें की टीमों में छह-छह खिलाड़ी ही शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है