Aaj Bihar Ka Mausam: छठ पूजा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और इस महत्वपूर्ण लोक पर्व से पहले बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में इन दिनों सुबह में घना कोहरा छाया रहता है, जो सूरज के निकलने के बाद धीरे-धीरे छंटता है. दिन के वक्त आसमान पूरी तरह साफ बना रहता है, मगर ठंडी हवाएं और शुष्क वातावरण आमजन को हल्की सिहरन और फिजा में नमी की कमी का एहसास करा रहे हैं.
मौसम विभाग ने छठ के मद्देनजर बारिश की संभावना भी जताई है जिससे पर्व की तैयारियों पर असर पड़ सकता है. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने लोगों, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.
सुबह कोहरे की चादर, दोपहर में साफ आसमान
राजधानी पटना से लेकर गया, नालंदा, बेगूसराय और भागलपुर तक सुबह के समय कोहरे की चादर फैली हुई है. कोहरे के कारण लोगों को सुबह के सफर में थोड़ी परेशानी हो रही है. हालांकि जैसे-जैसे सूरज निकलता है, कोहरा धीरे-धीरे छंटने लगता है और दोपहर में आसमान एकदम साफ नजर आता है.
फिलहाल दिन का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. हल्की हवाओं के साथ सुबह-शाम ठंडक बढ़ने लगी है. यह बदलाव आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है, क्योंकि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से तापमान में गिरावट की संभावना है.
छठ पर मौसम बदलने का संकेत, बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि छठ पर्व के दौरान मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. फिलहाल राज्य में मौसम शुष्क है, लेकिन 25 से 27 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
25 अक्टूबर को मधुबनी, सुपौल और अररिया जैसे जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 26 अक्टूबर को पूर्णिया और कटिहार के इलाकों में भी हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि, अभी तक किसी तरह की खास चेतावनी जारी नहीं की गई है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश ज्यादा तीव्र नहीं होगी, लेकिन इसका असर छठ घाटों की तैयारी पर पड़ सकता है. खासकर उत्तर बिहार के जिलों में जलजमाव की स्थिति बनने की संभावना है.
तापमान और बादलों की चाल
बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिनों में राज्य के दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्वी इलाकों में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर और जमुई जैसे जिलों में यह परिवर्तन अधिक दिखाई देगा.
रात का तापमान फिलहाल स्थिर रहने की संभावना है. इसका मतलब है कि सुबह की ठंड में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन दिन में गर्मी का हल्का असर बना रहेगा. आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है.
पटना की हवा हुई जहरीली
मौसम के साथ-साथ पटना की हवा भी चिंता का विषय बनी हुई है. गुरुवार की रात 1 बजे समनपुरा इलाके का AQI 352 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. इसके अलावा राजवंशीनगर में AQI 115, तारामंडल में 186, मुरादपुर में 236 और दानापुर DRM ऑफिस में 142 दर्ज किया गया.
हवा की गुणवत्ता में यह गिरावट त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ते वाहनों और प्रदूषण से जुड़ी मानी जा रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरा और प्रदूषण मिलकर स्मॉग की स्थिति बना सकते हैं, इसलिए सुबह के समय बाहर निकलते वक्त सावधानी जरूरी है.
बिहार में इस समय मौसम संक्रमण के दौर में है. दिन में धूप और रात में हल्की ठंड के बीच लोग छठ पर्व की तैयारियों में जुटे हैं.. हालांकि मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, छठ के दौरान बारिश की हल्की संभावना और कोहरे की मौजूदगी को देखते हुए लोगों को घाटों की तैयारी और सफर दोनों में सावधानी बरतनी चाहिए.

