िबहटा. बुधवार से लापता एक युवक की बाइक, हेलमेट, बैग और टिफिन विशंभरपुर फोरलेन सड़क किनारे बुढ़िया माई मंदिर के पास लावारिस हालत में मिले हैं. इससे परिजनों में दहशत का माहौल है. लापता युवक की पहचान 25 वर्षीय पैनाठी निवासी अभिषेक सोनी के रूप में हुई है. परिजनों ने बिहटा थाने में दिये आवेदन में बताया कि अभिषेक 10 सितम्बर की सुबह रोज की तरह काम पर निकला था. वह एयरफोर्स स्टेशन बिहटा के मोटर पम्प में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत था. परिजनों के अनुसार, उसी दिन करीब 4:15 बजे अभिषेक से फोन पर बातचीत हुई थी. उसने कहा था कि वह 15-20 मिनट में घर पहुंच जायेगा, लेकिन उसके बाद उसका कोई सुराग मिला. अभिषेक के पिता चुन्नू प्रकाश गुप्ता ने आशंका जतायी है कि उनके पुत्र के साथ अनहोनी हुई हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

