संवाददाता, पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घोषणा की कि 26, 27 और 28 मई को राज्य भर में पंचायत स्तर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 3.75 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिनमें से 2.8 करोड़ कार्ड सिर्फ पिछले 14 महीनों में बने हैं. इस उपलब्धि के साथ बिहार देश में तीसरे स्थान पर है. वे मंगलवार को बापू टावर, गर्दनीबाग, पटना में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्यस्तरीय एकदिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक राज्य के 1.57 करोड़ परिवार और कुल 3.75 करोड़ पात्र लाभार्थी योजना से आच्छादित हो चुके हैं. 70 वर्ष से अधिक उम्र के 2.33 लाख बुजुर्गों को वय वंदना कार्ड दिए गए हैं, जिससे उन्हें इलाज की विशेष सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब तक 2670 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अकेले 1000 करोड़ रुपये गरीबों के इलाज पर खर्च किये गये हैं. बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति की ओर से नव सूचीबद्ध 68 निजी अस्पतालों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बिहार में अब तक 1173 अस्पताल योजना में सूचीबद्ध हो चुके हैं, जिनमें 587 निजी और 586 सरकारी अस्पताल शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने नव सूचीबद्ध 68 अस्पतालों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने अस्पतालों में उन्मुखीकरण सत्र आयोजित करें. योजना से जुड़े सभी स्टाफ इसे बेहतर तरीके से समझ सकें और पारदर्शिता के साथ मरीजों को सेवाएं दे सकें. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला अस्पताल प्रबंधन और प्रतिनिधियों को योजना की सूक्ष्म जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित की गयी है. बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा ने आयुष्मान योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना मुफ्त, सुलभ और गुणवत्ता-युक्त स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सुहर्ष भगत, आदित्य प्रकाश, अमिताभ सिंह, राजेश कुमार, शैलेश चंद्र दिवाकर सहित राज्य व जिला स्तर के अधिकारी, सलाहकार एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है