बिहटा. खगौल-बिहटा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को नशा गिरोह ने एक इ-रिक्शा चालक को अपना शिकार बना लिया. बदमाशों ने चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और इ-रिक्शा लेकर फरार हो गये. पीड़ित के मोबाइल, पैसे समेत अन्य सामान भी गायब हैं. पीड़ित की पहचान रिषु कुमार (18 वर्ष), पिता भरत चौधरी, निवासी श्रीरामपुर टोला बिहटा के रूप में हुई है. रिषु रोजाना इ-रिक्शा से सवारी ढोने का काम करता है. गुरुवार को कुछ बदमाशों ने उसका इ-रिक्शा रिजर्व किया और कन्हौली जाने की बात कही. इसी दौरान नेउरा गंज के पास कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे अचेत कर दिया. इसके बाद बदमाश इ-रिक्शा लेकर फरार हो गये. दूसरे टैंपो चालक साथी ने रिषु को सड़क किनारे अचेत अवस्था में देखा और नेउरा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. पीड़ित के भाई अंकुश चौधरी ने नेउरा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

