संवाददाता, पटना
फुलवारीशरीफ पुलिस ने एक फर्जी एडीजी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपित का नाम असलम अहमद है, जो हाजीपुर हरमैन कॉलोनी, वार्ड नंबर-20 का रहने वाला है. सोमवार को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी. जांच में खुलासा हुआ है कि असलम खुद को एडीजी बता कर सरकारी कार्यालयों में फोन करता था और कर्मचारियों को दबाव देता था. वह कहता था कि मुख्यालय से बात कर रहा हूं, आदेश नहीं माना, तो कार्रवाई होगी. जमीन विवाद सुलझाने और अमीनों को धमका कर मापी का काम रुकवाना ही इसका मुख्य हथकंडा था. उन्होंने बताया कि आरोपित पिछले एक-दो महीने से सक्रिय था. वह खुद को पुलिस विभाग का बड़ा अधिकारी बता कर जमीन मापी कराने वाले अमीनों को धमकाता था. अब तक वह 7 से 8 लोगों को धमका चुका है. शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपित के पास से एक एपल मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है. जांच में इसमें एडीजी का फर्जी इमेल आइडी ([email protected]) मिला है. इसमें ठगी से जुड़े कई अहम साक्ष्य भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों से और कितनी रकम की ठगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

