मोकामा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय छतरपुरा में गुरुवार को बच्चों को परोसे गये मध्याह्न भोजन में मरी हुई छिपकली पायी गयी, जिसे देखते ही बच्चों ने खाना छोड़ दिया और हंगामा करने लगे. कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को भोजन करवाया जा रहा था. चौथी कक्षा के एक बच्चे की थाली में दाल में मरी हुई छिपकली पाये जाने के बाद बचे हुए खाने को एनजीओ की बुलाकर दे दिया गया. कक्षा आठवीं की छात्रा करिश्मा कुमारी, मिथुन कुमार, सातवीं में पढ़ने वाली अर्चना कुमारी सहित दर्जनों बच्चों ने दाल में छिपकिली होने की जानकारी दी. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें कोई सूचना नहीं है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

