Bihar Crime: राजधानी पटना में महिला सुरक्षा को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जक्कनपुर थाना क्षेत्र के एक होटल में एक युवती के साथ उसके सहकर्मी द्वारा नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और फिर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर घटना को दिया अंजाम
मामले की जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती खगौल स्थित एक निजी कार्यालय में कार्यरत है. वहीं, आरोपी युवक पटना सिटी का निवासी है और उसी कार्यालय में सहकर्मी के रूप में काम करता था. दो महीने पहले उसने युवती को मीठापुर स्थित एक होटल में बुलाया. वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान आरोपी ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया.
वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
इसके बाद से आरोपी लगातार उस वीडियो के जरिए युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. बार-बार की मानसिक प्रताड़ना और डर से परेशान होकर आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और जक्कनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने क्या कहा?
जक्कनपुर थानाध्यक्ष रितुराज सिंह ने बताया कि युवती की ओर से मिली शिकायत पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी को कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर और भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके.