प्रतिनिधि, पटना सिटी
महात्मा गांधी सेतु पर खड़े ट्रक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दिया. घटना हाजीपुर से पटना आने वाले पूर्वी लेन पर गायघाट के समीप में गुरुवार की सुबह हुई है. हादसे में बस के आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि हादसे में यात्रियों को चोट नहीं आयी.
घटना के बाद हाजीपुर से पटना आने वाले लेन पर दो घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा. इसी बीच सेतु पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन से साइड कराया और आवाजाही को धीरे-धीरे सामान्य किया. सेतु पर वाहनों का दबाव पटना से हाजीपुर जाने वाले पश्चिम लेन पर भी दिखा.
इस दौरान रुक-रुक कर जाम लगता रहा. जाम में फंसे वाहन धीरे-धीरे निकल रहे थे. सेतु पर कायम जाम के राहत दिलाने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती भी हुई थी. इसके बाद भी यात्रियों को राहत नहीं मिल पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है