प्रतिनिधि, फतुहा
भारत माला प्रोजेक्ट की तहत कच्ची दरगाह शुकुलपुर से सिक्स लेन से सैयदनपुर सिक्स लेन होकर औरंगाबाद जाने वाली सड़क निर्माण को लेकर अधिकृत की गयी जमीन पर गुरुवार को किसानों की लहलहाती फसल बुलडोजर से रौंद दी गयी. इधर फतुहा और पटना सदर के गुलमाहिया बाग के किसानों ने बिना नोटिस फसल नष्ट करने का विरोध किया. किसान रामानंद प्रसाद और विकास कुमार का कहना था कि भारत माला प्रोजेक्ट में किसानों की जमीन के अधिकरण का मामला कमिश्नर कोर्ट में लंबित है. उसके बाद भी जिला प्रशासन जबरन किसानों की लहलहाती फसल पर बुलडोजर चलाकर जमीन अधिकरण कर रहा है जो गलत है. बुलडोजर अभियान का विरोध कर रहे कई किसानों को कुछ देरी के लिए हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया. वहीं किसानों का कहना है कि जबतक हम किसानों और बटाईदार किसानों की फसल और जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक जमीन अधिग्रहण का विरोध किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

