7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्न-सुमो के ट्वीट वार में कूदे तेजस्वी, कहा- जो आपको ”शत्रु” कहता है वो खुद ”सुशील” कैसे?

पटना :बिहारमें भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच छिड़ी ट्विटर जंग के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का पक्ष लेते हुए आज भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव नेइसमामलेको लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंनेशत्रुघ्न सिन्हा का […]

पटना :बिहारमें भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच छिड़ी ट्विटर जंग के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का पक्ष लेते हुए आज भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव नेइसमामलेको लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंनेशत्रुघ्न सिन्हा का पक्ष लेते हुए और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि जो अापको शत्रु कहता है वो खुद सुशील कैसे हो सकता है?

तेजस्वी ने शत्रुघ्न सिन्हा के उस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है और लिखा है कि आप और कीर्ति आजाद जैसे अनेकों चुने हुए जनप्रतिनिधियों से उन्हें समस्या है.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि झूठ बोलने वाला बिहारभाजपा का वह नेता सभी रंगो में झूठ बोलने का विशेषज्ञ है. वह शायदसेलेक्टिव एमेनेशिया व रंग दृष्टिहीनता का शिकार है.

तेजस्वी ने शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट को सही बताते हुए सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा है और उन्हें झूठ का पुलिंदा करार दिया है. सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें गद्दार कहा था. तेजस्वी ने शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद का समर्थन किया है और उन्हें भाजपा में इज्जत नहीं दिए जाने पर भी तंज कसा है.

दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अाज सुशील मोदी को हिदायत देते हुए ट्वीट किया था कि जबतक किसी पर आरोप साबित ना हो जाए उसे आरोपी नहीं कहना चाहिए. उन्होंने लालूयादव और अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए सुशील मोदी को हिदायत दे डाली थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा नेता सुशील मोदी के साथ ही लालू यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को नकारात्मक राजनीति बंद करने की बात कही थी.

पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस : शहाबुद्दीन की बढ़ी मुश्किलें, 1 जून को विशेष CBI कोर्ट में होगी पेशी

भाजपा नेता सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को इसका जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा था कि ये जरूरी नही शख्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाये. सुशील मोदी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे, उसके बचाव में भाजपा के ‘ शत्रु’ कूद पड़े. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट पर जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि जबभाजपा के दो सांसद थे तब से शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी को खड़ा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें