15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उठी बड़ी मांग, चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति में भी हो आरक्षण लागू

पटना : बिहार के राजगीर में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अहम मुद्दों पर फैसला हुआ. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कार्यकारिणी में यह मांग उठाई कि देश के चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति में भी आरक्षण लागू किया जाये. कार्यकारिणी में यह मांग भी […]

पटना : बिहार के राजगीर में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अहम मुद्दों पर फैसला हुआ. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कार्यकारिणी में यह मांग उठाई कि देश के चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति में भी आरक्षण लागू किया जाये. कार्यकारिणी में यह मांग भी उठी कि भारतीय न्यायिक सेवा में भी आरक्षण को लागू किया जाये. साथ ही कहा गया कि भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का भी गठन किया जाये. राजद की कार्यकारिणी में देश भर में अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए आरक्षण कोटा भरने की मांग भी उठी. कार्यकारिणी में आर्थिक प्रस्ताव पास किया गया. राजद की ओर से साफ कहा गया कि आर्थिक भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए नोट बंदी देश हित में बिल्कुल नहीं है.

राजद नेता का विवादास्पद बयान

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में युवा राजद अध्यक्ष बुलो मंडल ने अति उत्साह में आकर एक विवादास्पद बयान भी दे डाला. बुलो मंडल ने कहा कि अगर हेलमेट पहने बगैर कोई राजद कार्यकर्ता कहीं से गुजरता है और उसके सामने पुलिस चेकिंग हो रही होती है, तो उसके मन में एक हौसला होता है कि अगर पुलिस पकड़ेगी तो हमारा एमपी एमएलए हमें छुड़ा लेगा. बुलो ने कहा कि हमें यह ताकत लालू यादव जी ने दी है. बुलो मंडल ने कार्यकारिणी में एक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि राजद से अलग कर युवा राष्ट्रीय जनता दल का निर्माण किया जाये और युवा राजद का अलग से संविधान बने.

कई प्रस्ताव पास

राजद की कार्यकारिणी में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट को जल्द सार्वजनिक करने की मांग उठाई गयी. राजद ने आज स्पष्ट किया कि रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होने की स्थिति में राजद आंदोलन का रूख अख्तियार करेगा. हालांकि, लालू की पार्टी के आरक्षण की मांग के तुरंत बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि लालू परिवार को दाल में मिली पोर्पर्टी का भी सार्वजनिक बंटवारा किया जाए. इससे पूर्व बुधवार को कार्यक्रम के अंत में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि आप लोग 15 दिन के अंदर पंचायत अध्यक्षों का नाम पता फोन नंबर भेजवाएं. प्रत्येक बूथ पर हर जाति के, सामाजिक न्याय वाले लोगों को जोड़िए. अगस्त महीने में रविवार के दिन गांधी मैदान पटना में बीजेपी हटाओ, कट्टरपंथ हटाओ, देश बचाओ रैली होगी. हम तारीख का ऐलान कर देंगे. सोनिया जी, नवीन पटनायक, ममता बनर्जी, नीतीश जी, शरद जी, स्टॉलिन, देवेगौड़ा, दुष्यंत चौटाला, मायावती जी सभी को आमंत्रित करेंगे. फोन करने के साथ व्यक्तिगत रूप से भी मिलेंगे. पटना में दो दिन लोग रहेंगे.

यह भी पढ़ें-
बोले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव- देश बचाने की लड़ाई है, लाठी के साथ लैपटॉप भी आजमाइए

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel